Aapnu Gujarat
ગુજરાત

गांधीरोड़ पर एएमटीएस की बाला हनुमान एक्सप्रेस का प्रारंभ

एएमटीएस के वित्तीय वर्ष २०१७-१८ के बजट में चेयरमैन चंद्रप्रकाश दवे ने तीन दरवाजा से गांधी रोड होकर लाल दरवाजा तक के यात्रियों के लिए निःशुल्क बाला हनुमान एक्सप्रेस बस चलाने की घोषणा की थी, लेकिन भद्र-प्लाजा परिसर अतिक्रमणग्रस्त होने से बजट की यह घोषणा करीब साढ़े तीन महीने तक कागज पर ही रही थी, लेकिन फिलहाल में म्युनिसिपल प्रशासन द्वारा सख्ती से काम लेकर ८४४ अधिकृत फूटपाथवाला सिवाय के सभी अतिक्रमणों को हटा लेने पर गांधी रोड पर से बस चलाना संभव हुआ है । शुक्रवार को सुबह में १० बजे नगरदेवी भद्रकाली माता के चाचर चौक से राज्य के गृह राज्यमंत्री प्रदीपसिंह जाडेजा और एएमटीएस के चेयरमैन चंद्रप्रकाश दवे ने निःशुल्क बाला हनुमान एक्सप्रेस बस का प्रारंभ किया गया था ।एएमटीएस के चेयरमैन चंद्रप्रकाश कहते है कि लाल दरवाजा टर्मिनस के शून्य नंबर के प्लेटफोर्म पर से सुबह के ६ बजे से रात के १० बजे तक यात्रियों को हर पांच मिनट पर बाला हनुमान एक्सप्रेस निःशुल्क बस सेवा का लाभ मिलेगा । यह बस में बच्चों से लेकर किशोरों तक के सर्वे यात्री निःशुल्क यात्रा कर सकेंगे । लाल दरवाजा से भद्रकाली चौक, तीन दरवाजा, पानकोर नाका, गांधीरोड, कालुपूर रेलवे स्टेशन से रिलीफ रोड, धना सुथार की पोल होकर लाल दरवाजा बस वापस आ सकेंगे । यह रूट पर २० बैठक व्यवस्था सहित ३५ यात्री शामिल कर सके ऐसी छह मीनि बस हाल के दौर में चलाये जायेंगे । समग्र रूट पर करीब २२ बस स्टेन्ड है, लेकिन यात्री जहां हाथ बतायेंगे वहां बस खड़ी रहेगी ।

Related posts

ચેખલા બસ સ્ટેશન પાસે અકસ્માત સર્જાતા યુવતીનું મોત

aapnugujarat

श्रेयस कॉम्प्लेक्स से मकरबा पुलिस हेड क्वार्टर्स तक की ड्रेनेज लाइन का सीसीटीवी से डिसिल्टिंग किया जाएगा

aapnugujarat

તમામ હોસ્પિટલ હાઉસફૂલ, ૧૦૮માં ૩૦૦-૪૦૦ કોલ વેઈટિંગમાં : નાયબ મુખ્યમંત્રી

editor

Leave a Comment

UA-96247877-1