Aapnu Gujarat
તાજા સમાચારરાષ્ટ્રીય

टेरर फंडिंग समाप्त करके ही आतंकवाद का खात्मा होगा : राजनाथ सिंह

केंद्रीय गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने कहा कि केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार नक्सलवाद, आतंकवाद, और उग्रवाद पर विजय प्राप्त करने की दिशा में बहुत तेजी से आगे बढ रही है । सिंह ने राष्ट्रीय जांच एजेंसी के लखनउ स्थित आवासीय एवं प्रशासनिक भवन का उद्धाटन करने के बाद अपने संबोधन में कहा, केंद्र सरकार नक्सलवाद, आतंकवाद और उग्रवाद पर विजय प्राप्त करने की दिशा में बहुत तेजी से बढ रही है । उन्होंने कहा कि पिछले तीन वर्षो में पूर्वोत्तर में उग्रवाद ७५ टका कम हुआ है जबकि नक्सलवाद में ४० टका गिरावट आई है । इसके अलावा एनआईए की सक्रिय भूमिका की वजह से जम्मु कश्मीर में पत्थरबाजी की घटनाओं में भी कमी आई है । सिंह ने कहा कि उग्रवाद, आतंकवाद और नक्सलवाद में जाली नोटो की अहम भूमिका है । राष्ट्रीय जांच एजेंसी ऐसे कई मामलों की पडताल कर रही है । अगर आतंकवाद का वित्त पोषण करने वाले स्त्रोत को समाप्त कर दिया जाए तो आतंकवाद को भी खत्म किया जा सकता है । एनआईए इस दिशा में काम कर रही है । उन्होंने कहा कि एनआईए देश की श्रेष्ठ जांच एजेंसी है और आतंकवाद का वित्त पोषण करने वाले लोग एनआईए का नाम सुनकर दहशत में आ जाते है । गृहमंत्री ने कहा कि भारत में एनआईए का पहला रिहाइशी कोम्प्लेक्स और कार्यालय लखनउ में स्थापित किया गया है । इसके कार्यक्षेत्र में उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, बिहार और मध्य प्रदेश आते है । हांलाकि यह चारो राज्य आतंकवाद की दृष्टि से शांत क्षेत्र माने जाते है । उन्होंने कहा कि बहरहाल एनआईए सारे देश में १६५ मामलो की जांच कर रही है और करीब ९५ टका मामलो में उसने कामयाबी हासिल की है । ऐसा करने वाली वह देश की पहली एजेंसी है । लखनउ कोम्प्लेस बनन से इसकी कार्यप्रणाली में और सुधार होगा । इससे पहले कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गृहमंत्री राजनाथ सिंह से अनुरोध किया कि एनआईए और उत्तर प्रदेश के विभिन्न जांच एवं खुफिया एजेंसियो के बीच प्रति छह माह में एक उच्च स्तरीय बैठक हो ताकि प्रभावी ढंग से आपसी तालमेल के साथ काम हो सके । योगी ने कहा कि आतंकवाद से लडने के लिए अपनी जांच एजेंसियो को अत्याधुनिक और ताकतवर बनाना होगा । सीएम ने कहा कि उत्तर प्रदेश की सभी जांच एजेंसियां एनआईए को हर स्तर पर सहयोग करेंगी । योगी ने कहा कि भारत दुनिया में आतंकवाद की दृष्टि से बेहद संवेदनशील है । पडोस के कुछ देशो ने आतंक को अपनी विदेश नीति का हिस्सा बना लिया है, एनआईए के जरिए उन्हें नेस्तनाबुद किया जा सकेगा । एनआईए के महानिदेशक शरज कुमार ने इस मौके पर बताया कि एनआईए के लखनउ कोम्प्लेक्स के निर्माण पर ३६ करोड रपए खर्च हुए है । उन्होंने बताया कि लखनउ एनआईए ने अब तक २४ की मामले पंजीकृत किए है जिनमें से २३ में उस उसे कामयाबी मिली है । मालूम हो कि एनआईए लखनउ परिसर का शिलान्यास गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने २८ दिसंबर २०१५ को किया था । एनबीसीसी इंडिया द्वारा निर्मित इस परिसर में शासकीय ब्लोक सामुदायिक केंद्र और आवासीय परिसर का निर्माण करीब २० महीने के अंदर किया गया है ।

Related posts

अगस्त में खूब मिली नौकरियां, EPFO से जुड़े 10.50 लाख नए कर्मचारी

editor

अमेठी पंचायत सीट पर भी बीजेपी की जीत हुई

aapnugujarat

કોંગી સાથે જોડાણ હવે શક્ય નથી : કેજરીવાલ

aapnugujarat

Leave a Comment

UA-96247877-1