Aapnu Gujarat
તાજા સમાચારબિઝનેસ

विशाल सिक्का ने इन्फोसिस के सीईओ पद से दिया इस्तीफा

प्रमोटरों के साथ लगातार मतभेदों के बीच विशाल सिक्का ने इन्फोसिस के एमडी और सीईओ पद से इस्तीफा दे दिया । उनकी जगह यूबी प्रवीण राव को कंपनी के अंतरिम एमडी और सीईओ की जिम्मेदारी सौंप दी गई हैं । विशाल सिक्का का इस्तीफा तत्काल प्रभाव के स्वीकार करते हुए कंपनी ने राव को प्रमोशन देकर एग्जिक्युटिव वाइस चेयरमेन बना दिया ।दरअसल कंपनी में कामकाज की संस्कृति में बदलाव, वेतन वृद्धि, नौकरी छोड़नेवाले कर्मचारियों की बढ़ती तादाद आदि को लेकर प्रमोटर लगातार आवाज उठाते रहे . खासकर कंपनी के सह -संस्थापक नारायणमूर्ति इन मुद्दों पर काफी मुखर रहे । कंपनी के पूर्व सीएफओ राजीव बंसल को मिले सेवरेंस पे पर उन्होंने गहरी आपत्ति जताई । बहरहाल, विशाल सिक्का ने रेजिग्नेशन लेटर में अच्छे काम को लगातार नजरअंदाज करने का आरोप लगाया । उन्होंने लेटर में लिखा कि काम में लगातार रुकावट डाली जा रही थी । सिक्का ने अपने इस्तीफे में लिखा, ऐसे रुकावट भरे माहौल में मेरे लिए काम में लगातार रुकावट डाली जा रही थी । सिक्का ने अपने इस्तीफे मे लिखा ऐसे रुकावट भरे माहौल में मेरे लिए काम करना मुश्किल हो गया हैं । मेरे उपर लगाए गए सारे आरोप बेबुनियाद और झूठे साबित हुए हैं । मैंने शेयरधारकों के हित में इस्तीफा दिया हैं । इस्तीफे पर कंपनी ने कहा कि नए मैंनेजिंग डायरेक्टर और सीईओ के पदभार संभालने तक विशाल एग्जिक्युटिव वाइस- चेयरमेन बने रहेंगे । ३१ मार्च २०१८ से पहले यह नियुक्ति कर दी जाएगी । शुक्रवार को शेयर मार्केट में गिरावट के साथ खुला ही था कि विशाल सिक्का की इस्तीफे की खबर आई । उशके बाद सेंसेक्स २०० अंको से ज्यादा टूटकर खुला जबकि निफ्टी में रेड मार्क भी खुलते ही रेड मार्क में चला गया ।

Related posts

વૈશ્વિક ક્રૂડમાં ભડકો, પેટ્રોલના ભાવે દિલ્હીમાં રૂ. ૭૦ની સપાટી કૂદાવી

aapnugujarat

સીએમને સુરક્ષા પૂરી ન પાડી શકતા હોય તો પીએમ રાજીનામું આપી દેઃ કેજરીવાલ

aapnugujarat

રામમંદિર મામલે કાયદો ઘડવા ૫૪૩ સાંસદોને મળશે વીએચપી

aapnugujarat

Leave a Comment

UA-96247877-1