Aapnu Gujarat
તાજા સમાચારરાષ્ટ્રીય

सप्ताह में दो दिन बैंकों में छुट्टी रहेगीः बदलेगा समय

कामकाजी होने के कारण अगर आप बैकों का काम शनिवार को निपटाते हैं तो आपके लिए एक बुरी खबर हैं । क्योंकि बैकों के खुलने और बंद होने केा समय बदल सकता हैं । हो सकता हैं कि बैंक सुबह १० बजे खुलने के बजाय ९.३० बजे से खुले और शाम को ४ बजे तक ग्राहकों के काम निपटाएं । अगर ऐसा होता है तो बैंक कर्मचारी हफ्ते में सिर्फ ५ दिन ही काम करेंगे । इसके तहत शनिवार और रविवार को बैंक बंद रहेंगे । जानकारी के अनुसार बैंक यूनियन की हाल ही में हुई बैठको में विचार किया गया हैं कि अब सभी कर्मचारी ज्यादा समय देकर लोगों के काम करने के लिए तैयार हैं । लेकिन हफ्ते में उन्होंने दो छुट्टी की मांग रखी हैं । फिलहाल बैंक खुलने का समय १० बजे हैं । इस मामले को लेकर पहले दौर की बातचीत हो चुकी हैं । और ऐसा कयास लगाया जा रहा हैं कि इस महीने होने वाली दूसरे दौर की बातचीत में इस फैसले पर मुहर लग सकती हैं । सरकार भी बैकों के इस विचार पर सैद्धातिंक रुप से सहमत हैं । सरकार का कहना हैं कि बैंक ग्राहकों की संख्या में दिन प्रतिदिन इजाफा हो रहा हैं । इसलिए बैंक कर्मचारियों को ग्राहकों के काम के लिए ज्यादा समय देना चाहिए । शनिवार को शेयर मार्केट बंद होता हैं और कारोबार से संबंधित कामकाज कम रहता हैं । इशलिए हफ्ते में दो छुट्टी बैंक कर्मचारियों को दी जा सकती हैं ।

Related posts

अटारी बॉर्डर पर जवानों की कलाई पर सजा बहनों का प्यार

aapnugujarat

पेट्रोल-डीजल के दाम लगातार पांचवें दिन बढ़े, पेट्रोल 29 पैसे महंगा और डीजल की कीमत 24 पैसे बढ़कर

aapnugujarat

રક્ષાબંધન પહેલા મહિલાઓને મોદી સરકારની ભેટ

editor

Leave a Comment

UA-96247877-1