Aapnu Gujarat
ગુજરાત

अहमदाबाद म्युनिसिपल कॉर्पोरेशन द्वारा प्रोपर्टी टैक्स की रसीद नहीं देनेवाले कॉन्ट्राक्टर ब्लेकलिस्ट

अहमदाबाद म्युनिसिपल कॉर्पोरेशन द्वारा क्रमशः इसके सभी विभागों की कार्यवाही को ऑनलाइन करने के तहत प्रोपर्टी टैक्स ऑनलाइन चुकाने की प्रक्रिया शुरू की गई है इस दौरान म्युनिसिपल प्रशासन द्वारा ३० लाख रसीद समय से नहीं देनेवाले कॉन्ट्राक्टर को तीन वर्ष के लिए ब्लेकलिस्ट करने का निर्णय किया गया है । इस बारे में मिली जानकारी के अनुसार गुरुवार को हुई म्युनिसिपल कॉर्पोरेशन की स्टेन्डिंग कमिटी के समक्ष मटीरियल मैनेजमेन्ट द्वारा मेसर्स गाला प्रोडक्ट को तीन वर्ष के लिए ब्लेकलिस्ट करने के लिए स्टेन्डिंग कमिटी की मंजूरी मांगी गई थी । इसके पीछे मुख्य कारण यह था कि शहर के करदाता लाइनों में खड़े रहे बिना अपने प्रोपर्टी टैक्स घर या ऑफिस में बैठकर ऑनलाइन चुका सके तथा उनको टैक्स चुकाने की रसीद भी ऑनलाइन मिल जाए इसके लिए गाला प्रोडक्टस को काम दिया गया था फिर भी यह कंपनी द्वारा समय अवधि में ३० लाख रसीद नहीं देने पर इसके द्वारा चुकायी गई डिपोजिट की रकम जब्त करने के साथ आगामी तीन वर्ष के लिए इसे ब्लेकलिस्ट करने की मंजूरी मांगी गई थी । यह प्रस्ताव गुरुवार को हुई स्टेन्डिंग कमिटी ने मंजूर करने पर गाला प्रोडक्टस को तीन वर्ष के लिए ब्लेकलिस्ट किया गया है ।

Related posts

UKનાં વિઝા ના મળતાં ચરોતરના યુવકે જીવન ટૂંકાવી લીધું

aapnugujarat

રાજ્ય સરકારના અનુસૂચિત જાતિ કલ્યાણ વિભાગ દ્વારા અનુસૂચિત જાતિના વિદ્યાર્થી/વિદ્યાર્થિનીઓ માટે શિક્ષણ ગુણવત્તા પ્રોત્સાહક સહાય

aapnugujarat

ગાંધીનગરમાં નોનવેજની હાટડીઓ બેફામ

aapnugujarat

Leave a Comment

UA-96247877-1