Aapnu Gujarat
ગુજરાત

अहमदाबाद शहर और जिले में १ लाख नये मतदाता शामिल होगे

मतदातासूची सुधार में नाम रजिस्ट्रेशन, एड्रेस में फेरबदल आदि के लिए जुलाई-एक महीने का कार्यक्रम पूरा हो गया है । एक समीक्षा के अनुसार गत महीने अहमदाबाद जिले में नये एक लाख से ज्यादा मतदाता शामिल किए जायेंगे, जबकि २० हजार से ज्यादा मतदाता के नाम कम होने के लिए फोर्म पेश किए गए होने की जानकारी मिली है ।मतदाता सुधार कार्यक्रम फिलहाल में ही पूरा होने से अब सभी फोर्म की जांच शुरू की गई है । अब सभी फोर्म की जरूरत होगी सुनवाई की जाएगी । उसके बाद नाम मतदातासूची में शामिल करने या हटाने की कार्यवाही की जाएगी । चुनाव आयोग ने मतदातासूची सुधार के साथ दिव्यांगों के नाम अलग से रजिस्ट्रेशन करने और इसके लिए हरएक मतदान केन्द्र पर रेम्प सहित की सुविधा उपलब्ध कराने का आदेश दिया गया है । शहर और जिला में अभी की स्थिति तक १५०० से ज्यादा दिव्यांग मतदाताओं का रजिस्ट्रेशन किया गया है । अब नई सूची बनाने के लिए सुधार करने का काम शुरू किया गया है । हाल में बीएलओ के पास से दिव्यांगों की जानकारी अलग से ली जा रही है । मतदातासूची संक्षिप्त सुधार फोर्म नम्बर ६ यानी कि नये नाम शामिल करने के लिए फोर्म, नाम और एड्रेस में फेरबदल के लिए फोर्म नम्बर ८ और नाम विधानसभा मत विस्तार में से दूसरे मत क्षेत्र में जाने के लिए फोर्म भरे गये है, जिसकी सुनवाई बाद निराकरण की कार्यवाही शुरू की जाएगी । अहमदाबाद में ९० से ९९ वर्ष की उम्र वाले कुल २५ मतदाता है ।

 

Related posts

વડોદરા પીએફ એન્ફોર્સમેન્ટ ઓફિસર લાંચ લેતાં પકડાયા

aapnugujarat

લોકશાહીની રક્ષાકાજે ચૂંટણી બેલેટ પેપરથી કરાવવા માંગ

aapnugujarat

અલ્પેશને રાધનપુરમાંથી ટિકિટ મળતા નારાજગી

aapnugujarat

Leave a Comment

UA-96247877-1