Aapnu Gujarat
ગુજરાત

६० फीट के २८ मार्ग बारिश के पानी में पूर्णरूप से धुले

अहमदाबाद शहर में हर वर्ष रोड रिसरफेसिंग के पीछे १०० करोड़ से भी ज्यादा की रकम खर्च किया जाता है इस वर्ष मोनसून की मौसम से अभी तक में शहर के रास्ते धुल गये है इसे लेकर रोड रिसरफेसिंग के पीछे २५० करोड़ रुपये का खर्च करना पड़े ऐसी स्थिति पैदा हो गई है । शहर में यह मौसम के ६० फीट के कुल मिलाकर २८ जितने रोड धुल गये है । जबकि जोन के ४२ से ज्यादा रोड को भारी नुकसान हुआ है । इस बारे में यह जानकारी है कि, अहमदाबाद शहर में गत २५ जून से मोनसून की मौसम का प्रारंभ हो गया है । जिसे लेकर अभी तक अहमदाबाद शहर के ६० फीट के २८ मुख्य रास्ते धुल गये है इसके साथ ही शहर के ७० छोटे रास्तों तथा जोन के ४२ रास्तों को भारी नुकसान हुआ है । अहमदाबाद शहर में पिछले चार वर्ष में अहमदाबाद शहर में अभी तक में इस वर्ष में प्रति किलोमीटर भारी नुकसान हुआ है । शहर में इस वर्ष नये पश्चिमजोन में सबसे ज्यादा १७ रास्ते धुल गये है । इसके अलावा दक्षिण जोन में १४ रास्ते, पश्चिमजोन में छह रास्ते, पूर्वजोन में ३ रास्ते, मध्य और उत्तरजोन में एक रास्ते को भारी नुकसान हुआ है । म्युनिसिपल कॉर्पोरेशन के आधिकारिक सूत्रों की तरफ से मिली जानकारी के अनुसार, अहमदाबाद शहर में इस मौसम में अभी तक में ६० फीट से छोटे ऐसे कुल ७० रास्ते, ६० फीट या इसके ज्यादा की चौड़ाई वाले यह २८ रास्तों और जोन लेवल पर स्थित ४२ रास्ते बारिश से धुल गये है । वर्ष-२०११ में बारिश की मौसम में प्रति किलोमीटर ३.८ किलोमीटर के रास्ते धुल गये थे । इस वर्ष में बढ़कर ११ किलोमीटर के रास्ते धुल गये है । अहमदाबाद शहर में म्युनिसिपल कॉर्पोरेशन द्वारा बारिश के मौसम में रास्ते धुल जाते थे उस समय में रोड के गड्ढे भरने के लिए ईंट के टुकड़े भर दिए जाते थे । हाल की परिस्थिति में शहर के धुले हुए रास्तों के गड्ढे भरने के लिए ईंट के टुकड़े करके गड्ढे को भरने से वाहनचालकों और राहगीरों की परेशानी बढ़ गई है । इस बारे में स्टेन्डिंग कमिटी के चेयरमैन प्रवीण पटेल का कहना है कि, पहले मटिरियल आसानी से मिलता था जो अब नहीं मिलता है ।

Related posts

એટ્રોસિટી કેસોનું રિવ્યૂ મીટિંગો દ્વારા મોનિટરિંગ કરાય છે, સેપ્ટ રિપોર્ટ પ્રમાણે કાર્યવાહી : રૂપાણી

aapnugujarat

રિવરફ્રન્ટ પર પહેલી મેથી ભવ્ય કાર્યક્રમનું આયોજન

aapnugujarat

પણસોલી નજીક ગાંજો ભરેલી ગાડી પકડાઈ

editor

Leave a Comment

UA-96247877-1