Aapnu Gujarat
બિઝનેસ

बालाजी टेलि में २५ प्रतिशत हिस्सेदारी खरीदेगा रिलायंस

मुकेश अंबानी की रिलायंस इंडस्ट्रीज ने टीवी कॉन्टेंट प्रोडक्शन कंपनी बालाजी टेलिफिल्म्स में करीब २५ प्रतिशत हिस्सेदारी ४१३.२८ करोड़ में खरीदने की सहमति दी हैं । गुरुवार को शेयर बाजार बंद होने के बाद इस डील का ऐलान किया गया । इसके तहत बालाजी टेलिफिल्म्स २.५२ करोड़ प्रेफरैंशल शेयर १६४ रुपये के भाव पर रिलायंस इंडस्ट्रीज को इशू करेगी । बालाजी के शेयर १.७ पर्सेट गिरकर १८६.६५ रुपये पर बंद हुए । बालाजी ने इसी साल ओवर दी टॉप सर्विस एएलटी बालाजी लॉन्च किया हैं । वह इस रकम का इस्तेमाल कॉन्टेंट डिवेलपमेंट के लिए करेगी । खासतौर पर फंड का यूज एएलटी के लिए किया जाएगा । रिलायंस के पास टेलिकोम कंपनी रिलायंस जियो इन्फोकोम हैं । ऐसे में बालाजी में निवेश से एएलटी बालाजी और बालाजी टेलिफिल्म्स के दूसरे कॉन्टेंट को वह जियो की विडियो सर्विस का हिस्सा बना पाएगी । ओटीटी सर्विस में कॉन्टेंट इंटरनेट पर डिलिवर किया जाता हैं । इसमें केवल ओपरेटर, ब्रोडकास्टर या टेलिकॉम कंपनी की कोई भूमिका नहीं होती । बालाजी टेलिफिल्म्स के चेयरमैन जितेन्द्र कपूर ने एक स्टेटमेंट में बताया, हम अपने ग्रोथ के सफर में रिलायंस इंडस्ट्रीज का एक पार्टनर के तौर पर स्वागत करते हैं । बालाजी टेलिफिल्म्स ने कहा कि यह डील देश की ओटीटी इंडस्ट्री के लिए एक यादगार हैं । इस सौदे के साथ बालाजी टेलिफिल्म्स के पास अपने ओटीटी प्लैटफोर्म पर खर्च करने के लिए ५०० करोड़ रुपये से अधिक का फंड आ जाएगा । पिछले साल फरवरी में कंपनी ने १५० करोड़ रुपये जुटाए थे, जिसमें से १०० करोड़ रुपये का इस्तेमाल अभी तक नहीं हुआ हैं । यह जानकारी एक कंपनी सूत्र ने दी हैं ।

Related posts

विदेशी मुद्रा भंडार 13 महीने अधिक के उच्चतम स्तर पर

aapnugujarat

યુપીઆઈ દ્વારા ડિજિટલ લેવડદેવડ કરનારી SBI દેશની સાતમી બેંક

aapnugujarat

૧લી એપ્રિલથી મોંધવારીમાં ભડકાનાં એંધાણ

editor

Leave a Comment

UA-96247877-1