Aapnu Gujarat
તાજા સમાચારરાષ્ટ્રીય

रामनाथ कोविंद की जीत २०१९ में भाजपा के लिए शुभ

रामनाथ कोविंद गुरुवार को देश के १४वें राष्ट्रपति निर्वाचित हुए । उनकी यह जीत भाजपा की अगुवाई वाले एनडीए गठबंधन को नई ताकत देगी । राजनीतिक जानकार मानते हैं कि २०१९ आम चुनाव से पहली भाजपा को मिली इस कामयाबी के दूरगामी राजनीतिक असर होगे । विपक्ष नेताओं की ओर से एनडीए के पक्ष में हुई क्रॉस वोटिंग से भी भाजपा उत्साह से लेबरेज हैं । वहीं, कोविंद के जरिए मिली सियासी जीत से पार्टी में पीएम नरेन्द्र मोदी और अध्यक्ष अमित शाह का कद और उंचा होगा । भाजपा का आकलन है कि कोविंद को न केवल एनडीए समर्थक पार्टियों, बल्कि ११५ अतिरिक्त विधायकों के भी वोट मिले।१८ एनडीए पार्टियों के अलावा कोविंद को जेडीयू, टीआरएस, कांग्रेस एआईएडीएमके, बीजेडी जैसे क्षेत्रीय दलों के वोट मिले । कोविंद के लिए वोटिंग को जेडीयू ीआरएस, कांग्रेस, एआईएडीएमके, बीजेडी जैसे क्षेत्रीय दलों के वोट मिले । कोविंद के लिए वोटिंग के मामले में भाजपा कई राज्यों में विपक्षी पार्टियों में सेंध लगाने में कामयाब रही । वहीं विपक्ष अपने उम्मीदवार मीरा कुमार के लिए २४० सांसदों के वोट मिलने की उम्मीद कर रहा था । लेकिन उसे केवल २२५ का ही समर्थन मिला । भाजपा विपक्ष से मिले इस समर्थन को भारत भर में जमीन मजबूत करने की कोशिशों से जोड़कर देख रही हैं । पार्टी को उम्मीद हैं कि अब उसे देश के उन क्षेत्रों में पहुंचने में मदद मिलेगी । जहां अभी भाजपा का कोई आधार नहीं था । भाजपा के राज्यसभा सांसद भुपेन्द्र यादव ने कहा कि २०१९ चुनाव से पहले ज्यादा व्यापक और मजबूत गठबंधन बनाने की हमारी कोशिशों के संदर्भ में यह एक अच्छा संकेत हैं । इससे साबित होता है कि भाजपा की देश के विभिन्न इलाकों और पार्टियों मंे स्वीकार्यता बढ़ रही हैं । कोविंद को मिली जीत से पार्टी के अंदर नरेन्द्र मोदी अमित शाह की जोड़ी की कार्यशैली और दूरद्दष्टि के मुरीद लोगों की तादाद और बढ़ गई हैं ।

Related posts

कांग्रेस द्वारा शिक्षा पर उठाए गए सवाल पर मानव भाजपा ने दिया जवाब!

aapnugujarat

બેંગ્લોરમાં ભારે વરસાદથી જનજીવન ઠપ્પ : ૫ના મોત

aapnugujarat

ઉત્તર કોરિયાએ જાપાન પર મિસાઇલ ઝીંકી

aapnugujarat

Leave a Comment

UA-96247877-1