Aapnu Gujarat
તાજા સમાચારબિઝનેસ

जियो ने लॉन्च किया ४जी फोन, १५०० सिक्यॉरिटी पर फ्री में मिलेगा

रिलायंस इंडस्ट्रीज के चेयरमैन मुकेश अंबानी ने समूह की ४०वीं सालाना आम महासभा में एक बार फिर से टेलिकॉम सेक्टर में हलचल मचाते हुए जियोफोन लॉन्च किया । अंबानी ने सभी को चौंकाते हुए एलान किया कि यह जियोफोन यूजर्स को फ्री में मिलेगा । जियोफोन लेने वाले लोगों को सिक्योरिटी मनी के तौर पर १५०० रुपये चुकाने होंगे, जिसे ३ साल बाद फोन वापस करने पर कभी भी वापस लिया जा सकता हैं । अंबानी ने कहा कि फ्री की चीज के मिसयूज का खतरा बढ़ जाता है, इसलिए सिक्योरिटी डिपोजिट का फैसला लिया गया हैं । १५ अगस्त से टेस्टिंग के लिए जियोफोन उपलब्ध होगा । इसकी बुकिंग २४ अगस्त से शुरु होगी । पहले आओ, पहले पाओ के आधार पर सितम्बर में इस फोन की डिलिवरी शुरु होगी । अंबानी ने कहा कि हम हर सप्ताह ५० लाख लोगों तक जियोफोन पहुंचाने का लक्ष्य लेकर चल रहे हैं । उन्होंने कहा कि हमारा लक्ष्य है कि देश के ज्यादातर फीचर फोन यूजर्स तक यह जियोफोन पहुंचे । मुकेश अंबानी ने जियोफोन को लेकर बड़े एलान किए । इस फोन में शानदार फीचर्स हैं । सबसे बढ़िया फीचर यह है कि यह फोन २२ भाषाओं में कमांड को समझकर उसे के हिसाब से काम करेगा । उल्लेखनीय हैं कि रिलायंस इंडस्ट्रीज ने मुंबई मं सालाना जनरल मीटिंग की । इस मीटिंग में मुकेश अंबानी ने देश के सबसे सस्ते ४जी फोन को लोन्च किया । हालांकि इसके बाद अंबानी ने कहा कि यह फोन लोन्च करते हुए खुशी हो रही हैं कि सभी भारतीयों को यह फोन फ्री में मिलेगा । उन्होंने इसको इंटेलीजेंट फीचर फोन कहा है । यह २२ भाषाओं में सपोर्ट करेगा । इसमें १५३ रुपये में अनलिमिटेड डाटा मिलेगा और साथ में फ्री वॉयस कॉल भी मिलेगी । अंबानी ने कहा कि इंट्री लेवर पर ३००० से ४५०० रुपये की कीमत में स्मार्टफोन है जो करोड़ों लोगों की पहुंच से बाहर हैं । पिछले एजीएम में अंबानी ने रिलायंस जियों को लोन्च कर दूरसंचार के क्षेत्र में धमाका किया था । जियो के लॉन्च होने से पहले भारत मोबाइल ब्रोडबैंड में विश्व में १५५वें स्थान पर था, अब भारत मोबाइल डेटा इस्तेमाल में नंबर वन बन गया हंैं । आज जियो के पास १०० मिलियन जियो प्राइम यूजर हैं । अधिकांश ने ३०९ रुपये या इससे अधिक का प्लान रिचार्ज किया हैं ।

Related posts

हिज्बुल ने साउथ कश्मीर में पोस्टर लगाकर लोगों को धमकाया

aapnugujarat

केरल के लव जिहाद मामले मंे सुप्रीम कोर्ट ने दिए जांच के आदेश

aapnugujarat

डेरे में ऑपरेशन के दौरान कुछ खास नहीं मिलाःकोर्ट कमिश्नर

aapnugujarat

Leave a Comment

UA-96247877-1