Aapnu Gujarat
બિઝનેસ

विजय माल्या को २ अरब का झटका देगी शराब कंपनी

दुनिया की सबसे बड़ी शराब कंपनी डायाजियों पीएलसी भारत में भगोड़ा घोषित हो चुके विजय माल्या को ३.५ करोड़ डोलर (करीब सवा २ अरब रुपये) नहीं देगी । डायाजियों ने सेटलमेंट के तहत माल्या को ७.५ करोड़ देने का वादा किया था । इसमें से ४ करोड़ डॉलर वह दे चुकी हैं । मामले की जानकारी रखने वाले दो एग्जिक्युटिव्स ने बताया कि कंपनी अब बाकी हिस्सा नहीं देगी । यही नहीं, डायाजियो माल्या से अपना बकाया वसूलने के लिए कदम भी उठाएगी । इस बकाए में १३.५ करोड़ डोलर की रकम भी हैं । जिसे डायाजियो ने वॉटसन लिमिटेड की लायबिलिटीज के लिए कंडीशनल गारंटी के रुप में स्टैडर्ड चार्टर्ड बैंक को दी थी । वॉटसन लिमिटेड माल्या से जुड़ी कंपनी हैं । ब्रिटिश शराब कंपनी डायाजियों इसके अलावा फोर्स इंडिया फॉर्मूला वन टीम में माल्या के स्टेक पर भी दावा करेगी । उस स्टेक को वॉटसन के लिए सिक्योरिटी के रुप में गिरवी रखा गया था । जॉनी वॉकर स्कॉच और स्मिरनॉफ वोदका बनाने वाली डायाजियो ने पिछले साल हुए सेटलमेंट के तहत ४ करोड़ डोलर माल्या को तब दे दिये थे, जब माल्या ने युनाइटेड स्पिरिट्‌स लिमिटेड से हटने पर सहमति जताई थी । सेटलमेंट की रकम अगले कुछ वर्षो में दो बराबर किस्तों में दी जानी थी । बाकी ३.५ करोड़ डोलर नहीं दिए जाएंगे । यूएसएल में विभिन्न वित्तीय गड़बड़ियों और माल्या की ओर से फंड डायवर्जन के आरोपों को देखते हुए माल्या के साथ किए गए वादे को नहीं मानने का फैसला किया गया हैं । डायाजियो ने साल २०१२ में जब यूएसएल पर कंट्रोल हासिल किया था, तो उसने वॉटसन के कर्ज पर स्टैंडर्ड चार्टर्ड को एक गारंटी जारी की थी ।

Related posts

૧૨ લાખથી વધુ વેપારીઓએ જીએસટીએનમાં રજિસ્ટ્રેશન કરાવ્યું

aapnugujarat

જેટના સ્લોટને હાંસલ કરવા સ્પાઈસ અને એઆઈ તૈયાર

aapnugujarat

ક્ષિતીજ પોલીલાઈન લિમિટેડ એસએમઈ આઈપીઓ દ્વારા રૂ.8.75 કરોડ ઉભા કરશે

aapnugujarat

Leave a Comment

UA-96247877-1