Aapnu Gujarat
રાષ્ટ્રીય

आतंकवादियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जरूरत

हाल में अमरनाथ यात्रियों पर हुए आतंकी हमले के बाद बीजेपी नेतृत्व को महसूस हो रहा है कि जम्मू और कश्मीर में फिलहाल बातचीत की ज्यादा गुंजाइश नहीं है और पाटी आतंकियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई को आगे बढ़ाने के पक्ष में है । बीजेपी सूत्रों के मुताबिक, अमरनाथ यात्रियों पर हमला करके आतंकियों ने जो दुस्साहस दिखाया है, वह उनके इरादों को साफ करता है और इसका सख्ती से जवाब दिए जाने की जरूरत है । पार्टी को साफ तौर पर यह महसूस हो रहा है कि जो विपक्षी नेता बातचीत की मांग कर रहे हैं, उन्हें जम्मू-कश्मीर के जमीनी हालात का अंदाजा नहीं । पार्टी को यह भी लगता है कि विपक्ष और अलगाववादी नेता इस फिराक में हैं कि किसी तरह इस मुद्दे पर केंद्र की कमजोरी सामने आ जाए । साथ ही उनकी कोशिश है कि प्रदेश में सत्ताधारी बीजेपी-पीडीपी गठबंधन की कमजोर नब्ज पर हाथ रखा जाए । बीजेपी सूत्रों के मुताबिक यह वक्त किसी भी हाल में बातचीत के लिए सही नहीं होगा, खास तौर पर अलगाववादियों के साथ । पार्टी को लगता है कि ऐसे वक्त में जब प्रदेश सरकार घुसपैठियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई कर रही है, एनआईए, ईडी और आईटी जैसी केंद्रीय एजेंसिया हुर्रियत नेताओं की फंडिंग की जांच में जुटी हैं, बातचीत की पहल बैकफायर कर सकती है । प्रदेश में पीडीपी के साथ गठबंधन सरकार चलाने को लेकर प्रतिबद्ध बीजेपी का जोर राजनीतिक तौर पर भी आतंकवाद के खिलाफ सख्त संदेश देने पर है । दरअसल, अमरनाथ यात्रियों पर हुए आतंकी हमले के बाद यह सवाल उठ रहा था कि क्या पीडीपी के साथ गठबंधन देश के बाकी हिस्सों में बीजेपी की छवि को नुकसान पहुंचा रहा है, क्योेंकि अलगाववाद को लेकर दोनों की राय अलग-अलग है । विपक्ष के कुछ नेताओं द्वारा यह सुझाव दिया जा रहा है कि सख्त कार्रवाई के बीच राजनीतिक वार्ता की संभावनाओं को खारिज नहीं किया जाना चाहिए, लेकिन बीजेपी फिलहाल सख्त लाइन पर ही चलने के मूड पर नजर आ रही है । बीजेपी के मुताबिक, तमाम विरोधाभासों के बावजूद बीजेपी-पीडीपी की गठबंधन सरकार सबसे ज्यादा प्रतिनिधित्व देने वाली सरकार है ।

Related posts

મધ્યપ્રદેશના રાજ્યપાલ આનંદીબેન પટેલનું વિમાન અચાનક બગડ્યું, અકસ્માતનો ભોગ બનતા માંડ-માંડ બચ્યા

aapnugujarat

जयपुर और दिल्ली छावनी के बीच विशेष रेलगाड़ी का संचालन

aapnugujarat

कांग्रेस डरकर दलितों और आदिवासियों की लड़ाई नहीं छोडेगी : राहुल गांधी

aapnugujarat

Leave a Comment

UA-96247877-1