Aapnu Gujarat
રાષ્ટ્રીય

कश्मीर में बांदीपोरा में सेना के काफिले पर आतंकी हमला

कश्मीर के बांदीपोरा जिले में एक गश्ती दल पर आतंकवादियों की गोलीबारी में एक कैप्टन समेत सेना के तीन कर्मी घायल हो गए । पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि शनिवार देर रात बांदीपोरा ते हाजिन इलाके में आतंकियों ने सेना के एक गश्ती दल पर अंधाधुंध गोलीबारी की । उन्होने बताया कि आतंकी अंधेरे का फायदा उठाकर वहां से भाग निकले । अधिकारी ने बताया कि घायलों को यहां ९२ बेस अस्पताल में भर्ती करवाया गया हैं । पाकिस्तानी सेना ने शनिवार (८ जुलाई) को संघर्षविराम उल्लंघन कर जम्मू कश्मीर के पुंछ जिला में नियंत्रण रेखा से सटी अग्रिम चौकियों एवं गांवों को निशाना बनाकर मोर्टार दागे तथा गोलीबारी की, जिसमें दो लोगों की मौत हो गयी और कई अन्य घायल हो गये । सेन्य अधिकारियों ने यह जानकारी दी । रक्षा प्रवक्ता ने बताया कि पाकिस्तानी सेना ने बिना किसी उकसावे के छोटे एवं स्वचालित हथियारों से अंधाधुंध गोलीबारी शुरु कर दी तथा सुबह साढ़े छह बजे पुंछ सेक्टर में नियंत्रण रेखा (एलओसी) से सटी भारतीय सेना की चौकियों पर मोर्टार दागे । उन्होंने बताया कि भारतीय सैनिकों ने इसका माकूल जवाब दिया । पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि पाकिस्तानी सैनिकों ने मोर्टार बम दागे और रिहायशी गांवों कोाॆ निशाना बनाकर भारी गोलीबारी की । उन्होंने कहा कि भारी गोलीबारी जारी हैं । एलओसी के पास खादी कर्मारा गांव में पाकिस्तान की ओर से गोलीबारी में अब तक दो नागरिकों की मौत हो गई है तथा कई अन्य लोग घायल हो गए ।

Related posts

મેગા જોબ પ્રોગ્રામ શરૂ કરવા મોદી સરકારનો તખ્તો તૈયાર

aapnugujarat

પાકિસ્તાનનો ફરી ગોળીબાર : પરિસ્થિતિ ખુબ તંગ

aapnugujarat

ऐसा होगा भगवान राम का मंदिर

editor

Leave a Comment

UA-96247877-1