Aapnu Gujarat
રાષ્ટ્રીય

‘भारत बंद’ को शिवसेना सरकार ने भी दिया समर्थन

कृषि कानूनों का विरोध कर रहे किसानों को शिवसेना ने भी अपना समर्थन दिया है। सोमवार को शिवसेना प्रवक्ता संजय राउत ने कहा कि हमने संसद में कृषि सुधार विधेयकों के समर्थन में मतदान नहीं किया था। उन्होंने कहा कि हम कृषि कानूनों पर जनता और किसानों की प्रतिक्रिया देखना चाहते थे। आज पंजाब और हरियाणा के किसान सड़क पर हैं इसलिए हमने उन्हें समर्थन दिया है।
संजय राउत ने कहा, देश के किसान नए कृषि कानून के खिलाफ हैं। किसानों को लग रहा है कि उनके साथ धोखा हो रहा है। कुछ उद्योगपतियों के फायदे के लिए यह कानून बनाया गया है। इसलिए हमने केंद्र सरकार से मांग की है कि इस पर विचार किया जाए और किसानों की मांगे मानी जाए। साथ ही, राउत ने शरद पवार कृषि के निजीकरण संबंध पवार के पुराने पत्र को लेकर उनका बचाव किया। उन्होंने कहा कि दस साल पहले स्थिति अलग थी। आज की परिस्थिति यह है कि किसान इसका विरोध कर रहा है।

Related posts

પીએમ પદના ઉમેદવાર તરીકે રાહુલને જેડીએસે ટેકો આપ્યો

aapnugujarat

पुणे दीवार हादसा: फडणवीस ने मृतकों के परिजनों को 5-5 लाख देने का किया ऐलान

aapnugujarat

Appointments Committee of Cabinet approves continuation of Ajit Doval as NSA

aapnugujarat

Leave a Comment

UA-96247877-1