Aapnu Gujarat
તાજા સમાચારરાષ્ટ્રીય

भारत में खुलेंगे २० वर्ल्ड क्लास रिसर्च इंस्टिटयूट

रिसर्च और इनोवेशन को बढ़ावा देने के लिए देशभर में २० विश्व स्तरीय संस्थान खुलेंगे । यह जानकारी मानव संसाधन विकास मंत्री प्रकाश जावडेकर ने गत दिन बतायी है । जावडेकर ने इंडियन इंस्टिटयूट ऑफ साइंस (आईआईएससी) के छात्रों से कहा, युवा प्रतिभाओं को विज्ञान एवं तकनीक में रिसर्च करने हेतु प्रोत्साहित करने और इनोवेशन को बढ़ावा देने के लिए देशभर में २० वर्ल्ड क्लास इंस्टिटयूशंस की स्थापना होगी । उन्होंने कहा कि रिसर्च और इनोवेशन की मदद से देश धारणीय समृद्धि हांसिल करेगा । उन्होंने यह भी कहा कि आईआईएससी को फंड कमी के संकट से जूझना नहीं पड़ेगा । उनको पर्याप्त फंड दिया जाएगा । संस्थान की फैकल्टी और रिसर्च स्कॉलर से बात करते हुए जावडेकर ने कहा, जीएसटी (वस्तु एवं सेवा कर) की मदद से सरकार हेल्थ, एजूकेशन, रिसर्च और इनोवेशन के लिए ज्यादा फंड देने की स्थिति में होगी । इस मौके पर आईआईएससी के निदेशक अनुराग कुमार एवं अन्य छात्र मौजूद थे ।

Related posts

सुरक्षा बलों ने 1 आतंकी को किया ढेर, एक जवान शहीद

editor

कश्मीर में भाजपा नेता, परिवार के सदस्यों की हत्या

editor

પીએનબીના ખાતાઓ ફ્રીઝ થયાનાં મેસેજ વાયરલ

aapnugujarat

Leave a Comment

UA-96247877-1