Aapnu Gujarat
રાષ્ટ્રીય

पवित्र सावन माह में इस बार पांच सोमवार रहेंगे

१० जुलाई से शुरू होने जा रहा भगवान शिव का प्रिय माह सावन इस बार बेहद खास होगा । वजह है इस बार विशेष योग का बनना । इस बार सावन माह में ५ सोमवार पड़ेंगे । इसे विशिष्ट संयोग माना जा रहा है । ज्योतिषियों के मुताबिक इस साल राखी पर चंद्र ग्रहण रहेगा । यह भी एक दुर्लभ संयोग है । सर्वार्थ सिद्धि योग से १० जुलाई को सावन का शुभारंभ होगा । वहीं इसका समापन भी सोमवार को सर्वार्थ सिद्धि योग और चंद्र ग्रहण के साथ होगा । २४ जुलाई को पुष्य नक्षत्र होगा । सर्वार्थ सिद्धि योग का वक्त बेहद शुभ होता है । सर्वार्थ सिद्धि योग यानी अपने आप में सिद्ध । इस दिन की गई पूजा या हवन-यज्ञ  का महत्व काफी अधिक होता है ।इस बार सावन माह में पांच सोमवार है । पांचो सोमवार को व्रत और पूजा करने से भोले का विशेष आशीर्वाद मिलेगा । ये पवित्र माह सोमवार से ही शुरू होगा और सोमवार को ही इसका समापन (७ अगस्त) भी होगा । ये खास योग कई वर्षों के बाद ही बनता है । शुभ नक्षत्र और संयोग से सजा यह सावन १० जुलाई सोमवार को सर्वार्थ सिद्धि योग, उत्तरा आषाढ़ नक्षत्र से शुरू होकर ७ अगस्त राखी तक चलेगा । दूसरा सोमवार १७ जुलाई को, तीसरा सोमवार २४ जुलाई को चौथा सोमवार ३१ जुलाई और पांचवां सोमवार ७ अगस्त को रहेगा । इसमें तीसरे सोमवार २४ जुलाई को पुष्य नक्षत्र रहेगा । सावन में बेलपत्री चढ़ाने से भगवान शिव खुश होते हैं । साथ ही इस बार बने विशेष योग से सावन शुभकारी रहेगा । सावन माह का समापन सोमवार को ७ अगस्त रक्षाबंधन को चंद्र ग्रहण से होगा । श्रावण मास के प्रत्येक सोमवार को भगवान शिव-पार्वती की प्रीति के लिए व्रत रखकर शिवजी की बेलपत्र, दूध, दही, चावल, पुष्प, गंगाजल सहित पूजा करने से मनोकामना पूरी होती है ।

Related posts

लातूर में हेलिकोप्टर दुर्घटना में फडणवीस का आबाद बचाव हुआ

aapnugujarat

વન નેશન, વન ઈલેક્શનની દિશામાં મોદી સરકાર : પૂર્વ રાષ્ટ્રપતિ રામનાથ કોવિંદની અધ્યક્ષતામાં સમિતિ રચાઈ

aapnugujarat

દક્ષિણ આફ્રિકાના રાષ્ટ્રપતિ સિરિલ રામફોસા બનશે ગણતંત્ર દિવસે મુખ્ય મહેમાન

aapnugujarat

Leave a Comment

UA-96247877-1