Aapnu Gujarat
રાષ્ટ્રીય

एक महीने में 3 रुपए से ज्यादा सस्ता हुआ डीजल

पिछले एक महीने की अवधि को देखा जाए तो सरकारी तेल कंपनियों ने डीजल के दाम में काफी कटौती की है। 3 अगस्त से इसके दाम में या तो कटौती हुई या फिर इसके दाम स्थिर रहे। उससे, महीने भर में डीजल 3.10 रुपए प्रति लीटर सस्ता हो चुका है। हालांकि, आज तेल कंपनियों (HPCL, BPCL, IOC) ने कीमतों में कोई बदलाव नहीं किया है। राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में पेट्रोल 81.06 रुपए पर स्थिर है। वहीं, एक लीटर डीजल के दाम 70.46 रुपए है।
अगस्त महीने के दूसरे पखवाड़े में पेट्रोल की कीमतों में लगातार तेजी देखने को मिली थी। राजधानी दिल्ली में ही करीब 16 किस्तों में पेट्रोल के दाम में कुल 1 रुपए 65 पैसे का इजाफा किया गया था। हालांकि, कुछ समय में लिए इसमें कमी भी हुई है। 21 सितंबर तक इसमें करीब 1.02 रुपए प्रति लीटर की कमी हुई है।
पेट्रोल-डीजल के भाव रोजाना बदलते हैं और सुबह 6 बजे अपडेट हो जाते हैं। पेट्रोल-डीजल का रोज़ का रेट आप SMS के जरिए भी जान सकते हैं। इंडियन ऑयल के कस्टमर RSP स्पेस पेट्रोल पंप का कोड लिखकर 9224992249 नंबर पर और बीपीसीएल उपभोक्ता RSP लिखकर 9223112222 नंबर पर भेज जानकारी हासिल कर सकते हैं। वहीं, एचपीसीएल उपभोक्ता HPPrice लिखकर 9222201122 नंबर पर भेजकर भाव पता कर सकते हैं।

Related posts

બંગાળમાં ભાજપ આવશે તો ટીએમસી ગુંડાઓ સામે આફત પ્રતિબંધ હોવા છતાં : યોગી સાહસથી પુરુલિયા રેલીમાં પહોંચ્યા

aapnugujarat

सजा सुन जमीन पर बैठे राम रहीम, मांगते रहे रहम की भीख

aapnugujarat

महबूबा मुफ्ती बोली, किसानों ने मोदी सरकार को घुटने पर ला दिया

editor

Leave a Comment

UA-96247877-1