Aapnu Gujarat
તાજા સમાચારરાષ્ટ્રીય

१९९३ के सीरीयल ब्लास्ट मामले में मुस्तफा दोसा की मौत

१९९३के मुंबई सीरियल ब्लास्ट मामले में दोषी मुस्तफा दौसा की मौत हो गई हैं । मंगलवार की रात उसे सीने में दर्द की शिकायत के बाद जेजे अस्पताल में भर्ती कराया गया था । मुस्तफा को उच्च रक्तचाप और शुगर की शिकायत थी । उसने टाडा कोर्ट को अपनी हार्ट प्रोब्लेम के बारे में भी बताया था । इसे ब्लास्ट केस में फांसी की सजा भी मिल सकती थी । मुंबई सीरीयल ब्लास्ट के२स में दोषी मुस्तफा दौसा, अंडरवर्ल्ड डोन अबु सलेम समेत ६ दोषियों की सजा पर कोर्ट में बहस शुरु हो गई थी । सीबीआई के वकील दीपक साल्वी ने दोषियों के लिए फांसी की मांग की हैं । कोर्ट ने सलेम को मास्टर माइंड मानते हुए मुस्तफा दौसा को मुंबई सीरियल ब्लास्ट के लिए हथियार और विस्फोटक मंगवाने का मास्टरमाइंड माना जाता हैं । उसे रायगढ़ मे हथियार लैंड कराने , आरोपियों को ट्रेनिंग के लिए पाकिस्तान भेजने और साजिश रचने का दोषी पाया गया था । मुस्तफा दोसा को साल २००४ में यूएई से गिरफ्तार किया गया तो २००५ में अबू सलेम का प्रत्यर्पण हुआ था । बताते चले कि मुंबई सीरियल ब्लास्ट केस में १६ जून को आरोपियों के दूसरे बैच को सजा सुनाई गई थी । इससे पहले २००७ में १०० लोग दोषी ठहराए गए थे, जबकि २३ बरी किए गए थे । सुप्रीम कोर्ट तक सुनवाई के बाद याकूब मेमन को २०१५ में फांसी की सजा दे दी, जबकि फिल्म अभिनेता संजय दत्त सहित ९९ लोगों को जेल भेजा गया था । १२ मार्च १९९३ को मुंबई में एक के बाद एक १२ बम धमाके हुए थे । इन बम धमाकों में २५७ लोगों की मौत हो गई थी । जबकि ७०० से ज्यादा लोग घायल हुए थे । इन धमाकों में २७ करोड़ रुपये की संपत्ति नष्ट हुई थी । इस मामले में १२९ लोगों के खिलाफ आरोप पत्र दायर किया गया था । अवैध हथियार मामले में संजय दत्त अपनी सजा पूरी कर चुके हैं ।

Related posts

વારાણસી હિંદુ યુનિવર્સિટીમાં વિદ્યાર્થીની સાથે છેડતી બાદ સ્થિતિ વિસ્ફોટક બની

aapnugujarat

रैन्समवेयर वानाक्राई का तीसरा बडा शिकार भारत

aapnugujarat

भागवत नहीं, तो स्वामीनाथन को बनाएं उम्मीदवारः उद्धव ठाकरे

aapnugujarat

Leave a Comment

UA-96247877-1