Aapnu Gujarat
આંતરરાષ્ટ્રીય સમાચાર

दुनिया में कोरोना संक्रमितों की संख्या 2.86 करोड़ पहुंची

दुनिया भर में कोरोना वायरस के मामलों की संख्या तेजी से बढ़ती जा रही है। वैश्विक स्तर पर कुल कोरोना संक्रमितों की संख्या 2.86 करोड़ से अधिक के आंकड़े को छू रही है। जॉन्स हॉपकिन्स यूनिवर्सिटी के अनुसार, रविवार की सुबह तक 9.19 लाख से अधिक मरीजों की मौत हो चुकी थी। सेंटर फॉर सिस्टम्स साइंस एंड इंजीनियरिंग के अनुसार, दुनिया में सबसे ज्यादा मामले अमेरिका में सामने आए हैं। यहां कुल 6,482,503 लोग संक्रमित हो चुके हैं। वहीं, 193,670 लोगों की मौत हो चुकी है। पाकिस्तान में रविवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 526 नए मामले सामने आने के बाद देश में संक्रमितों की संख्या बढ़ कर 3,01,481 हो गयी है । स्वास्थ्य मंत्रालय ने यह जानकारी दी। राष्ट्रीय स्वास्थ्य सेवा मंत्रालय के अनुसार देश में छह लोगों की संक्रमण से मौत हो गई है जिससे मृतक संख्या 6,379 हो गई है। वहीं 534 मरीजों की हालत गंभीर हैं। इरान में कोरोना वैक्सीन के जानवरों पर किए गए सफलतापूर्वक परीक्षण के बाद अब मनुष्यों पर जल्द ही इसका प्रयोग किया जाएगा। आधिकारिक समाचार एजेंसी आईआरएनए ने बताया कि ईरानी चिकित्सा वैज्ञानिक जल्द ही कोरोना वैक्सीन का परीक्षण मनुष्यों पर करने वाले हैं। रूस में रविवार को कोरोना के 5,449 नए मामले सामने आए हैं। इसके बाद संक्रमित देशों की सूची में रूस चौथे नंबर पर पहुंच गया है। देश में कुल संक्रमितों की संख्या 1,062,811 पर पहुंच गई है। अधिकारियों के मुताबिक, रविवार तक पिछले 24 घंटों में 94 लोगों की मौत होने के साथ ही मृतकों की संख्या 18,578 हो गई है। मेक्सिको भले ही दुनिया में सातवें नंबर पर संक्रमित देश है, लेकिन यहा मौत का आंकड़ा चौथे नंबर पर बना हुआ है। अब यह आंकड़ा प्रत्येक दिन बढ़ रहा है। पिछले 24 घंटे में देश में 534 नई मौतें दर्ज हुई है, जिसके बाद मौत का आंकड़ा 70,604 तक पहुंच गया है। ब्राजील में पिथले 24 घंटों में कोरोना के 33,523 नए मामलों की पुष्टि की गई है। इसके साथ ही 800 से अधिक कोरोना मरीजों की मौत हो गई है। जर्मनी में कोरोना के मामले बढ़कर 948 हो गए हैं। वही, दो कोरोना मरीजों की मौत हुई है।

Related posts

ચીને પણ પાકિસ્તાનનો સાથ છોડ્યો, આતંકવાદ મુદ્દે સહકાર આપવા ચીનની ‘ના’

aapnugujarat

એપલના સીઈઓ ટિમ કૂક ભારતને કરશે સહાય

editor

कुछ जनरलों ने कारगिल युद्ध में पाकिस्तान के सैकड़ों जवान मरवा दिए : नवाज शरीफ

editor

Leave a Comment

UA-96247877-1