Aapnu Gujarat
ગુજરાત

१०८ एम्ब्युलन्स वटवा के पास हुए गड्ढे में फंसने से सनसनी

म्युनिसिपल कॉर्पोरेशन का वहीवटी प्रशासन कितने हद तक लापरवाह और लापरवाह बन गया है इसका और एक चौंकानेवाली घटना उस समय में हुई जब वटवा पुलिस चौकी के पास इमरजन्सी कोल एटेन्ड करने जा रही १०८ इमरजन्सी सेवा की एम्ब्युलन्स ही रास्ते पर गड्ढे में गिर गई थी इस घटना की वजह से आसपास के क्षेत्र में भारी सनसनी मच गई थी । इस बारे में मिली जानकारी के अनुसार अहमदाबाद म्युनिसिपल कॉर्पोरेशन द्वारा शहर के विभिन्न क्षेत्रों में रोड बनाने के लिए या रिसरफेस करने का कामकाज जिस कॉन्ट्रक्टरों को सौंपा जा रहा है यह कॉन्ट्राक्टर इतने हद तक निम्न क्वॉलिटीवाला रास्ते बनाते है सामान्य बारिश के अंदर भी टूट जाते है या तो इसमें गड्ढा हो जाता है । इसी कारण से अहमदाबाद शहर में हर वर्ष मोनसून की मौसम में कई क्षेत्रों में गड्ढे हो जाते हैं । गत दिन रात के समय में अहमदाबाद शहर में विभिन्न छह जोन में सामान्य कहा जा सके ऐसी बारिश हुई थी । यह सामान्य बारिश में भी शहर के कई क्षेत्रों के रास्ते धुल गये थे । शहर के वटवा क्षेत्र में स्थित पुलिस चौकी के पास रास्ते के बीच बड़ा गड्ढा हो गया है । मंगलवार को सुबह में एक इमरजन्सी कोल एटेन्ड करने जा रही १०८ एम्ब्युलन्स यह गड्ढे में गिर गई थी । हालांकि इस घटना में कोई जानहानि या घायल नहीं हुआ था । दूसरी तरफ शहर के मेयर गौतम शाह ने प्री-मोनसून एक्शन प्लान जारी करने पर १ जून के बाद शहर के एक भी क्षेत्र में रास्ते की खुदाई नहीं करने की घोषणा की थी । फिर भी खुद उनके ही वोर्ड में स्थित एक स्कूल के पास पीने के पानी की लाइन डालने के लिए रास्ते को खोदा गया है । इस तरह मेयर की घोषणा के बाद भी शहर के कई क्षेत्रों में अभी आज भी रास्ते के काम चल रहे है । दूसरी तरफ दक्षिण जोन के एडिशनल सीटी इंजीनियर हिमांशु मेहता के बताये अनुसार गटरलाइन डालने के बाद किया गया गड्ढा होने पर एम्ब्युलन्स का टायर फंस जाने से एम्ब्युलन्स इसमें गिर गई थी ।

Related posts

राइड टूटने के मामले में पूर्व कॉर्पोरेटर के भाई, पुत्र सहित ६ लोगों के विरूद्ध शिकायत

aapnugujarat

ભાજપના અહંકારીઓની હાર થશે : હાર્દિક પટેલે કરેલો દાવો

aapnugujarat

एक महीने में शहर में उल्टी-दस्त के २२३० केस दर्ज हुए

aapnugujarat

Leave a Comment

UA-96247877-1