Aapnu Gujarat
ગુજરાત

अहमदाबाद और गांधीनगर के बीच सितम्बर अंत तक मेट्रो ट्रायल शुरू करना असंभव

अहमदाबाद और गांधीनगर के बीच १०,००० करोड़ से भी ज्यादा के खर्च से मेट्रो ट्रेन चलाने के लिए मेट्रोलिंक एक्सप्रेस के चल रहे काम में कई काम अभी बाकी होने से आगामी सितम्बर महीने के अंत तक में वस्त्राल के एपरल पार्क से मणिनगर के बीच ट्रायल रन शुरू करने से पहले की गई घोषणा के साथ बाकी रहे कई काम के कारण फरवरी-२०१८ के अंत तक में मेट्रो को कॉमर्शियल बेइज पर चलाने की घोषणा असंभव हो गई है । राज्य विधानसभा का सामान्य चुनाव पहले ट्रायल रन शुरू करने का सपना संभव नहीं होगा । इस बारे में मिली जानकारी के अनुसार, अहमदाबाद शहर के विभिन्न क्षेत्रों में मेट्रो ट्रेन शुरू करने के बारे में तेजी से काम किया जा रहा है यह सत्ताधीशों द्वारा दावा किया जा रहा है । फिर भी अभी आज की परिस्थिति में कई क्षेत्रों में जमीन संपादन की कार्यवाही भी सिर्फ कागज पर ही रह गई है इसके साथ ही कई क्षेत्र ऐसे है जहां अभी पीलर नहीं डाला गया है । अहमदाबाद और गांधीनगर के बीच मेट्रो ट्रेन चलाने के लिए यह आयोजन किया गया है । यह आयोजन में ईस्ट-वेस्ट कोरिडोर कुल मिलाकर २०.०७ किलोमीटर का तैयार किया जा रहा है । थलतेज से वस्त्राल के बीच ईस्ट-वेस्ट कोरिडोर तैयार किया जाएगा । जबकि नोर्थ-साउथ कोरिडोर एपीएमसी मार्केट वासणा से मोटेरा स्टेडियम तक कुल मिलाकर १८.५ किलोमीटर का तैयार किया जा रहा है । सरकार द्वारा मार्च-२०१६ में यह योजना के लिए नींव का पत्थर रखा गया था । मणिनगर से वस्त्राल तक सितम्बर-२०१७ तक ६.५ किलोमीटर के रूट पर ट्रायल रन शुरू करके फरवरी-२०१८ से कॉमर्शियल रन शुरू करना था । फिर भी यह दोनों आयोजन स्थगित हो जाएगी । इस बारे में आधिकारिक सूत्रों के बताये अनुसार अभी कई क्षेत्रों में जमीन संपादन नहीं किया जा सका है । लेकिन कई क्षेत्रों में अभी पीलर डालने की शुरूआत नहीं की गई है । हर गुरुवार मेट्रो और म्युनिसिपल के अधिकारी काम की प्रगति की समीक्षा की जाती है । लेकिन शहर के जिन क्षेत्रों से मेट्रो को गुजरना है वहां ट्राफिक के कई प्रश्नों का सामना करना पड़ रहा है ।

Related posts

રિપિટ થિયેરી : ગુજરાતમાં જુના ચહેરાઓને તક અપાઇ

aapnugujarat

હિંમતનગર નગરપાલિકા ચીફ ઓફિસરે રવિવારે પણ કચેરી ખુલ્લી રખાવી ઉત્તમ કામગીરી કરાઈ

aapnugujarat

સરદાર સરોવર ડેમમાં પાણીનું લેવલ ૧૧૦.૫૧ મીટરથી ઘટીને ૧૦૮.૨૬ મીટર થઈ ગયું

aapnugujarat

Leave a Comment

UA-96247877-1