Aapnu Gujarat
આંતરરાષ્ટ્રીય સમાચાર

Brazil Corona से मौत के मामले में विश्व में दूसरे नंबर पर

ब्राजील में वैश्विक महामारी कोरोना वायरस का संक्रमण बहुत तेजी से फैलता जा रहा है। यहां कोरोना वायरस से अब तक 41,828 लोगों की मौत हो चुकी है जबकि यहां अबतक 8,28,000 मामले सामने आ चुके हैं। इन आंकड़ों के आधार पर अमेरिका की ‘जॉन्स हॉप्किन्स यूनिवर्सिटी के अनुसार ब्राजील में कोरोना वायरस के कारण मरने वाले लोगों की संख्या ब्रिटेन से भी अधिक हो गई है और अब मृतक संख्या के मामले में यह विश्व में दूसरे स्थान पर पहुंच गया है। कोरोना वायरस से मौत के मामले में अमेरिका अभी भी पहले स्थान पर है। यह जानकारी ब्राजील के स्वास्थ्य मंत्रालय ने दी है। ब्राजील के अधिकारियों ने कहा कि पिछले 24 घंटे में 909 लोगों की मौत हो गई। यह लातिन अमेरिका में कोरोना वायरस से सर्वाधिक प्रभावित देश है और यहां कोरोना वायरस संक्रमण के 8,28,000 मामले सामने आ चुके हैं। ब्राजील में कोरोना वायरस का प्रकोप लगातार बढ़ने के बावजूद राज्यों और शहरों ने करीब दो महीने पूर्व लगाए गए प्रतिबंधों में ढील देनी शुरू कर दी है। ब्राजील में संक्रमण से सर्वाधिक प्रभावित साओ पाउलो में दिन में चार घंटे दुकानें एवं मॉल खोलने की अनुमति दी गई है। वहीं मैक्सिको ने अगले हफ्ते से देश के आधे हिस्से में दुकान, मॉल्स और बाजार खोलने की तारीख तय कर दी है। कोरोना वायरस वैश्विक महामारी के चलते देश में रिकॉर्ड 5,222 मामले सामने आए और 504 लोगों की मौत हो गई। देश में संक्रमण के कुल मामले अब 1,39,196 हो गए हैं और मृतक संख्या 16,450 हो गई है। दोनों ही आंकड़ें सीमित जांच की वजह से काफी कम माने जा रहे हैं। यहा मैक्सिको की संघीय सरकार ने घोषणा की है कि सोमवार से शुरू करते हुए मैक्सिको के 32 में से आधे राज्यों में होटल एवं रेस्तरां को सीमित तरीके से फिर से खोल पाएंगे और बाजार बड़े पैमाने पर फिर खुल पाएंगे। यह योजना चार रंगों की पद्धति पर आधारित होगी जिसमें सबसे अधिक प्रभावित राज्यों को लाल रंग दिया गया है और जिनमें सुधार हो रहा है, उन्हें नारंगी रंग दिया गया है। स्थितियों में सुधार होने पर इन राज्यों को धीरे-धीरे पीला और हरा रंग दे दिया जाएगा। जिन राज्यों को दोबारा खोला जा रहा है उनमें कोरोना वायरस के कारण अस्पताल में भर्ती होने वाले मरीजों की दर घट रही है।

Related posts

हाउडी इवेन्ट : मोदी और डॉनल्ड ट्रंप एक साथ, विश्वभर की नजर

aapnugujarat

कनाडा की अदालत ने हुवेई के सीएफओ की अपील खारिज की

editor

Fire break out in factory of China’s Zhejiang Province, 19 died

aapnugujarat

Leave a Comment

UA-96247877-1