Aapnu Gujarat
આંતરરાષ્ટ્રીય સમાચાર

अफगानिस्तान का भरोसेमंद सहयोगी हैं भारतः यूएस

अमेरिकी रक्षा विभाग के मुख्यालय पेंटागन ने भारत को अफगानिस्तान का सबसे भरोसेमंद क्षेत्रीय सहयोगी बताया हैं । अमेरिकी कांग्रेस के सामने पेश की गई अपनी ताजा अफगान रिपोर्ट में पेंटागन ने यह बात कही हैं । अफगान मुद्दे पर ट्रंप प्रशासन की इस पहली रिपोर्ट में भारत को न केवल काफी तरजीह दी गई है, बल्कि अफगानिस्तान में उसकी भूमिका को काफी सराहा भी गया हैं । ट्रंप प्रशासन की यह रिपोर्ट पाकिस्तान के लिए किसी झटके से कम नहीं हैं । पाकिस्तान लंबे समय से अफगानिस्तान के अंदर भारत की सक्रियता का विरोध करता आया हैं । भारत और अफगानिस्तान की दोस्ती पर पाकिस्तान कई बार सार्वजनिक तौर पर आपत्ति जता चुका हैं । पाकिस्तान न केवल भारत को अफगानिस्तान से दूर रखना चाहता हैं । बल्कि अपनी भौगोलिक स्थिति के बहाने अफगानिस्तान से जुड़ी नीतियों में भी अपनी प्रासंगिकता बनाए बनाए रखना चाहता हैं । बल्कि अपनी भौगोलिक स्थिति के बहाने अफगानिस्तान से जुड़ी नीतियों में भी अपनी प्रासंगिकता बनाए रखना चाहता हैं । ताजा घटनाक्रमों के मद्देनजर देंखे तो पाकिस्तान की सभी कोशिशें कामयाब होती नहीं दिख रही थी । पेंटागन ने अपनी अफगान रिपोर्ट में भारत का जिक्र करते हुए लिखा है, अफगानिस्तान के अधिकारियों और सुरक्षाबलों को भारत प्रशिक्षण दे रहा हैं । हर साल करीब १३० अफगान अलग-अलग तरह के सैन्य प्रशिक्षण और बाकी जरुरी ट्रेनिंग्स के लिए भारत जाते हैं । रिपोर्ट में भारत को अफगानिस्तान का सबसे भरोसेमंद सहयोगी बताते हुए आगे कहा गया हैं । अफगानिस्तान में हो रहे विकास कार्यो में भारत का सहयोग सबसे ज्यादा हैं । अफगानिस्तान भारत फ्रेंडसिप डैम और अफगान संसद की इमारत जैसी कई अहम परियोजनाओ में भारत ने अफगानिस्तान की काफी मदद की हैं ।

Related posts

ट्रंप को अकुशल बताने पर ब्रिटिश राजदूत को देना पड़ा इस्तीफा

aapnugujarat

ચીન અને પાકિસ્તાન સ્તબ્ધ થઇ જાય તેવા શસ્ત્રો ભારતને આપશે ઇઝરાયલ

aapnugujarat

Deadly explosion at Cancer Institute in Cairo, 17 died

aapnugujarat

Leave a Comment

UA-96247877-1