Aapnu Gujarat
રાષ્ટ્રીય

सीएए के खिलाफ जारी रहेगी लड़ाई : ममता

नागरिकता संशोधन कानून (सीएए) के खिलाफ लड़ाई जारी रहेगी। बाहुबल से इसे लागू करने नहीं दिया जाएगा। मुख्यमंत्री व तृणमूल कांग्रेस सुप्रीमो ममता बनर्जी ने ये बात कही। उन्होंने छात्रों से सड़क पर उतरकर और घर-घर जाकर सीएए व राष्ट्रीय नागरिक पंजी (एनआरसी) के खिलाफ लोगों को जागरूक बनाने को कहा। साथ ही भाजपा पर निशाना साधते हुए कहा कि बंगाल में भाजपा के नेता सक्रिय होकर लोगों को सीएए-एनआरसी के बारे में गलत जानकारी देकर बरगलाने की कोशिश कर रहे हैं। प्रदेश भाजपा अध्यक्ष दिलीप घोष और प्रदेश प्रभारी कैलाश विजयवर्गीय पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा-‘एक को चाय की दुकान पर लोगों को सीएए-एनआरसी के बारे में बताना पड़ रहा है तो दूसरा यहां के लोगों के खानपान पर टिप्पणी कर रहा है।
हम बंधुआ मजदूर नहीं हैं, बल्कि भारत के नागरिक हैं। हम अपना मार्ग स्वयं प्रशस्त करेंगे। साथ ही यह भी तय करेंगे हमारे लिए क्या सही है और क्या गलत?’ आगे की रणनीति की जानकारी देते हुए ममता ने कहा कि 31 जनवरी से छात्र संगठन रानी रासमणि रोड में जारी विरोध-प्रदर्शन की कमान संभालेगा और एक-दो फरवरी को सीएए-एनआरसी के विरोध में राज्यभर में जुलूस निकाला जाएगा। पांच फरवरी को सीएए-एनआरसी के खिलाफ पार्टी की ओर से ब्लॉक स्तर पर मानव श्रृंखला बनाकर विरोध किया जाएगा। छह फरवरी को हाथों में सीएए-एनआरसी विरोधी तख्तियां लिए पार्टी कार्यकर्ता मौन जुलूस निकालेंगे। सात फरवरी को राज्यपाल के अभिभाषण के बाद बजट अधिवेशन होगा और आठ और नौ फरवरी को पार्टी प्रतिनिधि ब्लॉक स्तर पर एससी-एसटी समुदाय के लोगों के घर जाकर उनकी समस्याओं पर उनसे चर्चा करेंगे। 10-13 फरवरी तक पार्टी के नेता बूथ स्तर पर बैठक करेंगे। ममता ने कहा कि देश का भविष्य अगली पीढ़ी के हाथों में है इसलिए बड़े उनके लिए जगह छोड़कर पीछे आ गए हैं। ममता ने कहा कि गुटबाजी में न पड़कर नि:स्वार्थ तरीके से पूरे मन से पार्टी के लिए काम करें।

Related posts

भीमा कोरेगांव हिंसा : महाराष्ट्र पुलिस का फादर स्टेन स्वामी के घर में छापा, डाॅक्यूमेंट जब्त

aapnugujarat

નકવીનો ટોણો : ચાર દિવસ કામ કરીને રાહુલ ચાર મહિના તો પિકનિક પર રહે છે

aapnugujarat

છેલ્લાં ચાર વર્ષમાં મોદી સરકારને આર્થિક મોરચે ઘણી સફળતા મળી

aapnugujarat

Leave a Comment

UA-96247877-1