Aapnu Gujarat
આંતરરાષ્ટ્રીય સમાચાર

बगदाद में अमेरिकी दूतावास के बाहर हमला

इराक की राजधानी बगदाद में रविवार को अमेरिकी दूतावास के बाहर हमले की खबर है। एक प्रत्यक्षदर्शी ने इस बात की जानकारी दी। यह हमला बगदाद में एयरपोर्ट पर अमेरिकी रॉकेट हमले में ईरान के कुद्स फोर्स के चीफ कासिम सोलेमानी समेत सात के मारे जाने के बाद हुई है। इससे पहले बीते दो महीनों में यह 14 हमले हो चुके हैं। हालिया अमेरिकी हमले के बाद यह तीसरा हमला है। अधिकारियों ने शुक्रवार को कहा था कि बगदाद के अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर हवाई हमले में ईरान के इस्लामिक रिवोल्यूशनरी गार्ड कॉर्प्स के क्वाड फोर्स के कमांडर जनरल कासिम सोलेमानी समेत सात लोगों की मौत हुई है, इसमें इरान द्वारा समर्थित सेना का डिप्टी कमांडर की शामिल है। इस हमले के लिए अमेरिका को जिम्मेवार बताया जा रहा है। इस बीच अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने सोलेमानी के मारे जाने के ठीक बाद अमेरिका का झंडा ट्वीट किया था। माना जा रहा है कि वे इसके जरिए संदेश देने की कोशिश की गई। इस ट्वीट में सिर्फ झंडा था। इस हमले के बाद दोनों देशों के बीच तनाव का माहौल है।

Related posts

અફઘાનિસ્તાન અને ભારતની વધી રહેલી મિત્રતાથી પાક.ને ચિંતા : રિપોર્ટ

aapnugujarat

ચીને ભારત સરહદે શક્તિશાળી અને ટેક્નોલોજીથી સજ્જ સૈનિકોની ફોજ ખડકી

aapnugujarat

पिछली सरकारों की आर्थिक नीतियां महंगाई के लिए जिम्मेदार : इमरान

aapnugujarat

Leave a Comment

UA-96247877-1