Aapnu Gujarat
રાષ્ટ્રીય

उद्धव ठाकरे से नाराज हैं संजय राउत..?

महाराष्ट्र में उद्धव ठाकरे मंत्रिमंडल विस्तार में भाई सुनील राउत को जगह न मिलने से नाराजगी की खबरों के बीच शिवसेना सांसद संजय राउत के नए साल पर फेसबुक पोस्ट से सस्पेंस बढ़ गया है। राउत ने अपने फेसबुक पोस्ट में लिखा है कि ‘हमेशा ऐसे व्यक्ति को संभाल कर रखिए, जिसने आप को तीन भेंट दी हों- साथ, समय और समर्पण…’ राउत के इस पोस्ट को शिवसेना अध्यक्ष और मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे की तरफ इशारा के रूप में देखा जा रहा है। अब संजय राउत की एफबी वॉल पर यह पोस्ट नहीं दिख रहा है। ऐसे में माना जा रहा है कि कयासबाजी होने पर संजय राउत ने पोस्ट डिलीट कर दी। बता दें कि उद्धव को मुख्यमंत्री बनाने में भले ही एनसीपी अध्यक्ष शरद पवार की भूमिका अहम थी, लेकिन संजय राउत विधानसभा चुनाव परिणाम आने के दिन से उद्धव के मुख्यमंत्री बनने तक उनका पक्ष लोगों के सामने रखते रहे।
बीजेपी से ढाई साल मुख्यमंत्री पद की मांग और एनसीपी-कांग्रेस से सरकार गठन के लिए बातचीत में राउत आगे-आगे रहे। उद्धव से नजदीकी और सरकार गठन में अहम भूमिका को देखते हुए माना जा रहा था कि संजय के छोटे भाई सुनील को मंत्रिमंडल में जरूर जगह मिलेगी, लेकिन ऐसा नहीं हुआ।
शिवसेना ने तीन निर्दलियों को मौका दिया, जिसके बाद संजय के नाराज होने की खबर सामने आई। सुनील राउत के भी विधायकी से इस्तीफे की खबर चर्चा में रही, लेकिन संजय राउत सामने आए और उन्होंने कहा, ‘हम लोग देने वाले हैं, मांगने वाले नहीं। पार्टी के लिए काम करते हैं, पद के लिए नहीं। सुनील राउत पक्का शिवसैनिक है। महाराष्ट्र में शिवसेना अध्यक्ष उद्धव ठाकरे के नेतृत्व में सरकार बनी इसका हमें गर्व है।
इसके बाद माना जा रहा था कि राउत ने नाराजगी दूर कर ली है लेकिन उनके नए फेसबुक पोस्ट ने सस्पेंस बढ़ा दिया है। राजनीतिक गलियारों में चर्चा है कि क्या संजय राउत अभी भी भाई को मंत्री न बनाए जाने से नाराज हैं। हालांकि अब संजय राउत की एफबी वॉल पर यह पोस्ट नहीं दिख रहा है। संजय राउत के पोस्ट डिलीट करने पर भी सवाल उठ रहे हैं।

Related posts

અમૃતપાલ સિંહ યુવતીઓના અશ્લીલ વીડિયો બનાવી કરતો બ્લેકમેલ

aapnugujarat

ચીન બોર્ડર પર સ્થિતિ નિયંત્રણમાં, અમે દરેક હાલાતને પહોંચી વળવા તૈયાર : આર્મી ચીફ મનોજ પાંડે

aapnugujarat

सोनभद्र पीडितो से मिलने जा रही प्रियंका की ‘गिरफ्तारी’ व्यथित करने वाली : राहुल

aapnugujarat

Leave a Comment

UA-96247877-1