Aapnu Gujarat
બિઝનેસ

सेंसेक्स 428 अंक उछला

भारतीय शेयर बाजार आज तेजी की साथ बंद हुए हैं। कारोबार के अंत में आज सेंसेक्स 428 अंक यानि 1.05 फीसदी की बढ़त के साथ 41,009.71 के स्तर पर और निफ्टी 113.90 अंक यानि 0.95 फीसदी की बढ़त के साथ 12,085.70 के स्तर पर बंद हुआ है। मिड और स्मॉल कैप शेयरों में बढ़त देखने को मिली। बीएसई का मिडकैप इंडेक्स 0.92 फीसदी बढ़कर 14830 के करीब और स्मॉलकैप इंडेक्स 0.82 फीसदी की बढ़त के साथ 13332 के स्तर पर बंद हुआ है। बैंक निफ्टी 348 अंकों की बढ़त के साथ 32014 के स्तर पर बंद हुआ है। आज आईटी, मेटल, ऑटो शेयरों में बढ़त देखने को मिली। निफ्टी का आईटी इंडेक्स 1.52 फीसदी, मेटल इंडेक्स 2.26 फीसदी और ऑटो इंडेक्स 1.61 फीसदी की बढ़त के साथ बंद हुए है।

Related posts

માત્ર રૂપિયા પાંચમાં ફોરજી ડેટાની એરટેલે ઓફર કરી

aapnugujarat

દિવાળી પર સોનાની ખરીદી ઓછી રહેશે

aapnugujarat

નાણાંકીય વર્ષ ૨૦૧૮માં જીડીપી ગ્રોથ ૬.૭૫ ટકા રહેવાનો અંદાજ

aapnugujarat

Leave a Comment

UA-96247877-1