Aapnu Gujarat
આંતરરાષ્ટ્રીય સમાચાર

बिलावल के बारिश के सिद्धांत से वैज्ञानिक चकराए : इमरान

पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान ने पाकिस्तान पीपुल्स पार्टी (पीपीपी) के अध्यक्ष बिलावल भुट्टो जरदारी के बारिश के सिद्धांत पर उनका मजाक उड़ाते हुए कहा कि इससे वैज्ञानिक भी चकरा गए हैं। चीन-पाकिस्तान इकोनॉमिक कॉरिडोर (सीपीईसी) के अंतर्गत बने हवेलियां ठकोट प्रोजेक्ट के उद्घाटन समारोह को संबोधित करते हुए खान ने कहा, बिलावल ने यह बताकर दुनियाभर के वैज्ञानिकों को चौंका दिया है कि ‘जब बारिश होती है तब पानी आता है’। उन्होंने कहा, लेकिन जब उन्होंने (बिलावल) आगे यह कहा कि जब ज्यादा बारिश होती है तो ज्यादा पानी आता है, तो आइंस्टीन भी अपनी कब्र में हिल उठे। इसके बाद बिलावल ने अपने ट्विटर पर प्रधानमंत्री को जवाब दिया है। उन्होंने कहा, मैं न तो उदारवादी हूं, न ही भ्रष्ट हूं और पाखंडी तो बिल्कुल नहीं हूं।

Related posts

જમ્મુ-કાશ્મીરમાં આતંકવાદને સક્રિય રાખવા પાકિસ્તાનની કોશિશ !

aapnugujarat

पाक 2022 तक पहला अंतरिक्ष यात्री भेजने को प्रतिबद्ध : फवाद चौधरी

aapnugujarat

નોર્વે મોબાઈલ ઈન્ટરનેટ સ્પીડ બાબતે ટોપ પર

aapnugujarat

Leave a Comment

UA-96247877-1