Aapnu Gujarat
ગુજરાત

रेस्टोरेन्ट के नाम चलते हुक्काबार से ६० युवक-युवती गिरफ्तार

शहर के सीजी रोड पर स्थित इस्कोन आर्केड में आधार रेस्टोरेन्ट के नाम पर चलते हुक्काबार में गत दिन शाम को बी डीविजन एसीपी  की स्कवोर्ड ने नवरंगपुरा पुलिस की जानकारी के बाहर छापेमारी करके ६० युवक-युवती को हुक्का पीते हुए पकड़ लिया गया था । नवरंगपुरा पुलिस की मेहरबान के तहत हुक्काबार चलता था । नवरंगपुरा पुलिस स्टेशन में हुक्काबार के मालिक गोविंद पटेल और मैनेजर भावेश के विरूद्ध एनसी दर्ज करके जांच शुरू कर दी है । मिली जानकारी के अनुसार बी डीविजन एसीपी आशुतोष परमार को जानकारी मिली थी कि सीजी रोड पर स्थित इस्कोन आर्केड में आधार रेस्टोरेन्ट में रेस्टोरेन्ट की जगह पर बड़े होल में हुक्काबार चलता है । जिसके आधार पर एसीपी ने नवरंगपुरा पुलिस स्टेशन की जगह पर गुजरात यूनिवर्सिटी पुलिस स्टेशन के पीएसआई के.एम. चौधरी की और एसीपी स्कवोर्ड को साथ में रखकर और आधार रेस्टोरेन्ट में छापेमारी की गई थी । छापेमारी के दौरान हुक्काबार के मालिक गोविंद पटेल (निवासी- साकेत विहारी सोसायटी, वासणा टोलनाका) और मैनेजर भावेश पटेल तथा ६० युवक-युवती मिले थे । मालिक गोविंद पटेल सुप्रीम कोर्ट की गाइड लाइन पालन किए बिना, हेल्थ सर्टिफिकेट बिना तथा रजिस्ट्रेशन पत्रक बिना रेस्टोरेन्ट की जगह पर हुक्काबार चलाते थे । इस बारे में नवरंगपुरा पुलिस स्टेशन में हुक्काबार के मालिक गोविंद पटेल और मैनेजर भावेश के विरूद्ध एनसी दर्ज करके एसीपी ने जांच शुरू कर दी है ।

Related posts

ભાવનગર ખાતે વિજયા દશમી પર્વ નિમીતે શસ્ત્ર પૂજન કરાયું

editor

वेंडिंग मशीन में प्लास्टिक के बोतल डालने पर मिलेंगे पैसे

aapnugujarat

એક વર્ષ સુધી પીવાના પાણીની તકલીફ નહીં પડે : નીતિન પટેલ

editor

Leave a Comment

UA-96247877-1