Aapnu Gujarat
બિઝનેસ

रोज 30 करोड़ साइबर हमले झेल रही Alibaba

चीन की सबसे बड़ी कंपनी अलीबाबा के संस्थापक रहे जैक मा ने कहा कि अलीबाबा समूह रोज करीब 30 करोड़ साइबर हमले झेल रहा है। हालांकि समूह की पेमेंट कंपनी अलीपे को हैकर्स कोई आर्थिक नुकसान नहीं पहुंचा सके हैं। जैक मा का कहना है कि इन तमाम साइबर हमलों के बावजूद ग्राहकों को कोई नुकसान नहीं होने दिया गया। जैक मा ने सिंगापुर में फोर्ब्स ग्लोबल सीईओ कॉन्फ्रेंस में मंगलवार को बताया कि वर्तमान में अलीपे के करीब एक अरब उपयोगकर्ता हैं, इसके जरिए रोज करीब 50 अरब डॉलर का लेनदेन होता है। फरवरी में अलीबाबा पर हुई साइबर अटैक की कोशिश से कंपनी की ई-कॉमर्स साइट ताओबाओ के 2 करोड़ यूजर के अकाउंट खतरे में आ गए थे। अलीबाबा के मुताबिक उसने सही समय पर खतरे का पता लगा लिया था। मा ने कंपनी की कामयाबी का श्रेय अलीबाबा इंटेलीजेंस की उन्नत तकनीकी क्षमताओं को दिया। उन्होंने कहा कि इंटरनेट पर नुकसानदायक गतिविधियों को नाकाम करने में मशीनें इंसानों से बेहतर हैं। बता दें कि जैक मा पिछले महीने अलीबाबा के चेयरमैन पद से रिटायर हुए थे। कारोबार के क्षेत्र में अहम योगदान के लिए उन्हें फोर्ब्स ग्लोबल सीईओ कॉन्फ्रेंस में लाइफटाइम अचीवमेंट पुरस्कार से सम्मानित भी किया गया।

Related posts

London HC orders sale of Vijay Mallay’s 46-metre luxury yacht Force India and everything inside it

aapnugujarat

જીએસટી હેઠળ રાહત માટે એરલાઈન્સોની માંગણી

aapnugujarat

ભારતે આયાત થતી ૨૯ પ્રોડક્ટ પર ડ્યુટી વધારી

aapnugujarat

Leave a Comment

UA-96247877-1