Aapnu Gujarat
રમતગમત

स्मिथ के करीब पहुंचे कोहली

भारतीय कप्तान विराट कोहली आईसीसी टेस्ट रैंकिंग में चोटी पर काबिज ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज स्टीव स्मिथ के काफी करीब पहुंच गए हैं । साउथ अफ्रीका के खिलाफ पुणे टेस्ट में २५४ रनों की शानदार पारी खेलने वाले कोहली अब स्मिथ से सिर्फ १ रन पीछे हैं । कोहली की पारी की बदौलत भारतीय टीम ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ सीरीज में २-० की बढ़त बना ली है । सलामी बल्लेबाज मयंक अग्रवाल की रैंकिंग में भी सुधार हुआ है । वह टॉप २० में पहुंच गए हैं । साउथ अफ्रीका के खिलाफ दूसरे टेस्ट में १०८ रनों क पारी खेलने वाले अग्रवाल १७वें स्थान पर पहुंच गए हैं । चेतेश्वर पुजारा और अजिंक्य रहाणे क्रमशः चौथे और नौवें स्थान पर हैं । टॉप १० में कोहली के अलावा ये दोनों अन्य भारतीय बल्लेबाज हैं । रविचंद्रन अश्विन को भी तीन स्थान का फायदा हुआ है । वह अब सातवें स्थान पर हैं वहीं बुमराह अभी तीसरे स्थान पर कायम हैं । ऑलराउंडर्स की बात करें तो रविंद्र जडेजा दूसरे पायदान पर हैं और वहीं वेस्ट इंडीज के कप्तान जेसन होल्डर पहले स्थान पर हैं । वहीं अश्विन पांचवें नंबर पर हैं । साउथ अफ्रीका के खिलाफ पहले टेस्ट के बाद कोहली जनवरी २०१८ के बाद पहली बार ९०० अंक से नीचे आए थे । वह अब ९३६ अंक पर पहुंच गए हैं जो उनके करियर की बेस्ट रैंकिंग से एक अंक कम है । कोहली बीते साल अगस्त में वहां पहुंचे थे । दुनिया के नंबर वन वनडे बल्लेबाज के पास साउथ अफ्रीका के खिलाफ १९ अक्टूबर से रांची में खेले जाने वाले सीरीज के आखिरी मैच में स्टीव स्मिथ से आगे निकलने का मौका होगा ।

Related posts

भारतीय टीम को धोनी के बिना खेलने की आदत डालनी होगी : गांगुली

aapnugujarat

भारत-पाक सीरीज, एशेज सीरीज से बड़ी : मुश्ताक

aapnugujarat

Tired of being blamed for problems at Barcelona : Messi

editor

Leave a Comment

UA-96247877-1