Aapnu Gujarat
રમતગમત

द. अफ्रीका को झटका, केशव महाराज बाहर

अपने गेंदबाजों के शानदार प्रदर्शन के दम पर भारत ने दक्षिण अफ्रीका को दूसरे क्रिकेट टेस्ट में चौथे ही दिन एक पारी और 137 रन से हराकर तीन मैचों की श्रृंखला में 2- 0 की विजई बढत बना ली। ऐसे में पुणे टेस्ट हारते ही साउथ अफ्रीका के स्पिनर केशव महाराज कंधे की चोट के चलते सीरीज से बाहर हो गए है।
दरअसल, महाराज पुणे टेस्‍ट के दूसरे दिन भारत की बल्‍लेबाजी के दौरान फील्डिंग के दौरान कंधे के बल गिर गए थे। इसके चलते उनके कंधे में सूजन आ गई थी। इस बारे में उन्‍होंने कहा, ‘कंधे में दर्द है। कल मैं इसके बल गिर गया था इसलिए चोट लग गई थी। लेकिन उम्‍मीद है कि मैं बाकी सीरीज के लिए फिट हो जाऊंगा। बल्‍लेबाजी के दौरान कुछ पुल शॉट लगाने के बाद मुझे ठीक लग रहा था।
भारत को इस जीत से 40 अंक मिले और अब उसके 200 अंक हो गए हैं। टेस्ट चैंपियनशिप में 200 अंकों का आंकड़ा छूने वाली भारत पहली टीम बन गई है।भारत ने दक्षिण अफ्रीका को दूसरी पारी में 67.2 ओवर में 189 रन पर ध्वस्त कर दूसरा टेस्ट पारी और 137 रन से जीत लिया।

Related posts

મેરી કોમે મેળવી મોટી સિદ્ધિ, બની ગઈ દુનિયાની નંબર વન બોક્સર

aapnugujarat

लिवरपूल ट्रांसफर विंडो में अधिक खर्च नहीं करेगी : कोच क्लॉप

aapnugujarat

केएल राहुल के साथ भी शानदार तालमेल बिठाने को तैयार हूं : रोहित शर्मा

aapnugujarat

Leave a Comment

UA-96247877-1