Aapnu Gujarat
બિઝનેસ

PNB ने FD पर जमा दरों में किया बदलाव

अगर आप पंजाब नेशनल बैंक (पीएनबी) में फिक्‍स्‍ड डिपॉजिट के जरिए निवेश करने जा रहे हैं तो आपको पहले के मुकाबले कम ब्‍याज मिलेगा। दरअसल बैंक ने फिक्सड डिपॉजिट (एफडी) पर मिलने वाली ब्याज दर में 0.25 फीसदी कटौती करने का ऐलान किया है। पीएनबी की यह नई ब्याज दरें 1 अक्टूबर 2019 से लागू हो गईं हैं। सात से 14 दिन की एफडी पर, 15 से 29 दिन की एफडी पर और 30 से 45 दिन की एफडी पर ग्राहकों को पहले की तरह 4.50 फीसदी ब्याज मिलेगा। 46 से 90 दिन की एफडी पर और 91 से 179 दिन की एफडी पर ग्राहकों को पहले की तरह 5.50 फीसदी ब्याज मिलेगा। 180 से 270 दिन की एफडी पर और 271 से एक साल की एफडी पर ग्राहकों को 6 फीसदी ब्याज मिलेगा। 333 दिन की एफडी पर ग्राहकों को 6.10 फीसदी ब्याज मिलेगा। एक साल की एफडी पर, 444 दिन की एफडी पर और 555 दिन की एफडी पर ग्राहकों को 6.50 फीसदी ब्याज मिलेगा। एक साल से दो साल की एफडी पर ग्राहकों को 6.40 फीसदी ब्याज मिलेगा। दो साल से तीन साल की एफडी पर और तीन साल से पांच साल तक की एफडी पर ग्राहकों को 6.25 फीसदी ब्याज मिलेगा। पांच साल से 10 साल की एफडी पर ग्राहकों को 6.50 फीसदी ब्याज मिलेगा। वहीं केंद्र ने एसएस मल्लिकार्जुन राव को पंजाब नेशनल बैंक का प्रबंध निदेशक और मुख्य कार्यकारी अधिकारी नियुक्त किया है। आधिकारिक आदेश के अनुसार 57 वर्षीय राव फिलहाल इलाहाबाद बैंक के प्रबंध निदेशक और मुख्य कार्यकारी अधिकारी हैं। नए पद पर उनकी नियुक्ति 18 सितंबर 2021 तक के लिए की गई है।

Related posts

मेक इन इंडियाः सिडनी पहुंची भारत में बनी पहली मेट्रो ट्रेन

aapnugujarat

आईफोन यूज नहीं करते वॉरेन बफेट पर खरीदने को तैयार पूरी कंपनी

aapnugujarat

એસબીઆઇ ગ્રાહકો મોબાઇલ નંબર બેંકમાં રજીસ્ટર કરાવી લે નહી તો ૧ ડિસેમ્બરથી બંધ થઇ જશે એકાઉન્ટ

aapnugujarat

Leave a Comment

UA-96247877-1