Aapnu Gujarat
રમતગમત

यूएस ओपन : मेदवेदेव को हराकर नडाल ने जीता 19वां ग्रैंड स्लेम

स्पेन के स्टार टेनिस खिलाड़ी राफेल नडाल ने यूएस ओपन 2019 का खिताब अपने नाम कर लिया है। नडाल ने खिताबी मुकाबले में रूस के दानिल मेदवेदेव को हराकर 19वां ग्रैंडस्लैम और यूएस ओपन का चौथा खिताब अपने नाम किया। वहीं पहली बार किसी ग्रैंड स्लैम के फाइनल में पहुंचे 23 साल के मेदवेदेव का खिताब जीतने का सपना अधूरा रहा गया। नडाल ने अपने करियर का छठां यूएस ओपन फाइनल खेला। करीब पांच घंटे तक चले इस मुकाबले में 33 साल के राफेल नडाल को मेदवेदेव से कड़ी टक्कर मिली। दानिल मेदवेदेव ने पहले सेट में मेदवेदेव ने नडाल को आसानी से जीत हासिल करने नहीं दी। इसके बाद दूसरा सेट नडाल ने 6-3 जीत लिया। यहां से अपने पहले यूएस ओपन पर निगाहें जमाए मेदवेदेव ने वापसी की और अगले दो सेट 7-5 और 6-4 से जीत लिए, लेकिन अंतिम सेट में नडाल ने शानदार खेल दिखाया और 6-4 से सेट जीतकर खिताब अपने नाम कर लिया। राफेल नडाल अब सबसे ज्यादा ग्रैंड स्लैम खिताब जीतने वाले खिलाड़ियों की लिस्ट टेनिस के महान खिलाड़ी रोजर फेडरर के बेहद करीब आ गए हैं। नडाल फेडरर से बस एक खिताब पीछे हैं। रोजर फेडरर ने 20 ग्रैंडस्लैम खिताब जीते हैं, जबकि नडाल ने 19 ग्रैंडस्लैम खिताब अपने नाम किए हैं। नडाल ने सेमीफाइनल में इटली के मैतियो बेरेटिनी को सीधे सेटों में 7-6, 6-4, 6-1 से हराकर फाइनल में प्रवेश किया था। वहीं मेदवेदेव ने ग बुल्गारिया के ग्रिगोर दिमित्रोव को 7-6, 6-4, 6-3 से हराकर फाइनल में जगह बनाई थी। मैच जीतते ही नडाल जश्न मनाते हुए कोर्ट पर ही लेट गए। इस ऐतिहासिक जीत के बाद नडाल ने कहा, “यह मेरे करियर की सबसे भावुक रातों में से एक है। यह एक शानदार फाइनल रहा। यह मैच पूरी तरह से क्रेजी था।

Related posts

શમી સૌથી ઝડપી ૧૦૦ વિકેટ ઝડપનાર ભારતીય બોલર બન્યો

aapnugujarat

इंग्लैंड पर मिली जीत से मनोबल बढ़ेगा : जयवर्धने

aapnugujarat

સિનિયર ખેલાડીઓ રેગિંગ કરતા હતા : રૈના

editor

Leave a Comment

UA-96247877-1