Aapnu Gujarat
ગુજરાત

गुजरात में सीजन की ९३.५४ फीसदी बारिश हो चुकी हैं

गुजरात में लगातार दो वर्ष कमजोर मॉनसून बाद चालू वर्ष में सार्वत्रिक बारिश हुई । राज्य के कई क्षेत्रों में अभी भी बारिश चालू है तब अगस्त महीने में सबसे ज्यादा बारिश होने के पिछले १० वर्ष का रिकॉर्ड टूटा है । गुजरात में अच्छी बारिश की वजह से अभी तक में सीजन की औसत ९३.५४ फीसदी बारिश हुई । जिसकी वजह से राज्य के कुल २०४ जलाशयों में से ३२ जलाशय लबालब हो गये हैं । सरदार सरोवर बांध में कुल ८५ फीसदी जल संग्रहण होने से सरकार और किसानों की पानी की समस्या हल हुई है ।
राज्य की कुल औसत बारिश ३२ इंच है । जिसके सामने अभी तक ३० इंच बारिश हो चुकी है । ५० फीसदी से ज्यादा यानी कि १७ इंच बारिश सिर्फ अगस्त महीने के २७ दिन में दर्ज किया गया है । राज्य के २०४ जलाशयों में से ५७ जलाशयों में ७० से १०० फीसदी पानी है । २२ जलाशय ५० से ७० फीसदी भर गया है । जबकि सरदार सरोवर में ८४.८४ फीसदी जल संग्रहण है । अभी तक में राज्य में दक्षिण गुजरात और कच्छ जोन में गत वर्ष की तुलना में १०० फीसदी बारिश हुई । राज्य सरकार के आंकड़े अनुसार, उत्तर गुजरात के १५ जलाशयों में ३३.०२ फीसदी, मध्य गुजरात के १७ जलाशयों में ९३.९५ फीसदी, दक्षिण गुजरात के १३ जलाशयों में ८१.३७ फीसदी, कच्छ के २० जलाशयों में ६२.५५ फीसदी और सौराष्ट्र के १३९ जलाशयों में ५४.५० फीसदी जल संग्रहित है । इस तरह कुल २०४ जलाशयों में ७२.६३ फीसदी जल का कुल जत्था है । मौसम विभाग के आंकड़े अनुसार राज्य में सीजन की औसत ९३.५४ फीसदी बारिश हुई । अगस्त में हुई बारिश की वजह से औसत १०० फीसदी के निकट पहुंच गई है । जून महीने में सिर्फ ४ इंच बारिश हुई जबकि जुलाई में ९ इंच बारिश दर्ज की गई । अगस्त में १७ इंच बारिश दर्ज की गई । ५ से १० इंच तक बारिश हुई हो ऐसे सिर्फ ६ तहसील है । ११६ तहसील में २० से ४० इंच तक बारिश हुई ।

Related posts

कांग्रेस के विधायक सिर्फ खाने के समय एकत्र होते है : ७ अगस्त शाम को अहमदाबाद लौटेंगे

aapnugujarat

नये निर्माणकाम के मूल्यांकन में म्युनि.टैक्स के घोटाले : सूत्र

aapnugujarat

ઈ-મેમો દ્વારા જાહેરમાં થૂંકનાર ૯ યુવકને રૂ. ૨૫૦નો દંડ ફટકારાયો

aapnugujarat

Leave a Comment

UA-96247877-1