Aapnu Gujarat
આંતરરાષ્ટ્રીય સમાચાર

उ. कोरिया का दावा, नए मल्टीपल रॉकेट लॉन्चर का परीक्षण किया

उत्तर कोरिया ने कहा कि उसने अपने सर्वोच्च नेता किम जोंग-उन की निगरानी में नए सुपर लार्ज मल्टीपल रॉकेट लॉन्चर का सफल परीक्षण किया है। एक समाचार एजेंसी के रिपोर्ट में कहा कि किम ने नई उन्नत सुपर लार्ज मल्टीपल रॉकेट लॉन्चर के परीक्षण का निर्देशन किया। परीक्षण में साबित हो गया कि सिस्टम के सभी सामरिक और तकनीकी विनिर्देशों ने सही काम किया। रिपोर्ट के अनुसार, किम ने ना बदलने वाले आक्रमक अभियान और शत्रु ताकतों के दवाबों तथा सैन्य धमकियों का जवाब देने के लिए अपनी तरह के सामरिक हथियारों के विकास की जरूरत पर जोर दिया। दक्षिण कोरिया की सेना ने घोषणा की थी कि उत्तर कोरिया ने अपने पूर्वी तट से कम दूरी की मानी जा रही बैलेस्टिक मिसाइलों का परीक्षण किया था। सेना के अनुसार, दोनों मिसाइलें 97 किलोमीटर की अधिकतम ऊंचाई पर जाकर 380 किलोमीटर दूर तक गईं। परीक्षण की अगुवाई कर रहे किम ने इसे महान हथियार बताया और अपने देश के रक्षा वैज्ञानिकों की प्रशंसा की।

Related posts

દાઉદનાં બ્રિટનની પાસે પણ ત્રણ સરનામાં : રિપોર્ટ

aapnugujarat

बाइडेन के शपथ ग्रहण में नहीं होंगे शामिल : ट्रंप

editor

અબુ ધાબીએ અદાલતી કામકાજમાં ત્રીજી સત્તાવાર ભાષા તરીકે હિન્દીનો ઉમેરો કર્યો

aapnugujarat

Leave a Comment

UA-96247877-1