Aapnu Gujarat
ગુજરાત

कांकरिया म्यु. ऑफिसर फ्लैट में जुआ खेलते १५ गिरफ्तार

अहमदाबाद शहर के कांकरिया पशु बाजार के पास स्थित म्युनिसिपल ऑफिसर फ्लैट में चलता जुआ अड्डा पर पीसीबी की टीम ने छापेमारी करके १५ जुआरियों को गिरफ्तार किया गया । पुलिस की प्राथमिक जांच में ऐसी जानकारियां सामने आयी है कि, जिस घर में जुआ अड्डा पकड़ा गया इसका मकान मालिक लीवर शिरोशीस की बीमारी से पीड़ित है और बिस्तर पर है और इसी वजह से दवाई और उपचार के पैसे लेने के लिए अपने मित्र को कहकर मकान में जुआ खेलने के लिए देता था जिसका रोजाना २००० रुपया किराया लेता था । पुलिस ने सभी जुआरियों को गिरफ्तार करके इनके पास से ५.६२ लाख रुपये के मालसामान को जब्त किया है । पीसीबी की टीम को जानकारी मिली है कि, कांकरिया पशु बाजार के पास स्थित म्युनिसिपल ऑफिसर फ्लैट में १/१० नंबर के मकान में मकान मालिक दिपक रावल और आशिष ठक्कर जुआ खिलवाते है । इस जानकारी के आधार पर पीएसआई डीडी. चौधरी और टीम ने मकान में छापेमारी की गई थी । पुलिस ने तीन पत्ती का जुआ खेलते १५ शख्स को नकद १.८१ लाख नकद रुपये, १५ मोबाइल, ९ वाहनों के साथ गिरफ्तार किया गया । पुलिस ने आरोपी आशिष की पूछताछ करने पर जानकारी मिली है कि, बाहर से फोन करके यह लोगों को जुआ खेलने के लिए बुलाता था । मकान में जुआ खिलवाने पर अपने मित्र दिपक को रोजाना २००० रुपया किराया देता था । इसका मित्र दिपक पिछले ६ महीने से बीमार है और बिस्तर पर है । आरोपी दिपक के पास आय नही होने से इसके मित्र को जुआ खेलने के लिए मकान में जगह किराये पर दी और किराया लेता था । फिलहाल आरोपी दिपक बिस्तर पर होने से इसे गिरफ्तार नहीं किया है यह पुलिस ने बताया है । हालांकि यह घटना की वजह से पूरे क्षेत्र में सनसनी मच गई ।

Related posts

પાન-મસાલા ખાઇને ગ્રાહક થૂંકશે તો ગલ્લાવાળાને દંડ : સ્વચ્છતાને લઇ હવે અમદાવાદ મ્યુનિસિપલ કોર્પોરેશનનું કડક વલણ

aapnugujarat

गुजरात चुनाव : कांग्रेस के दो-तिहाई विधायक नए है

aapnugujarat

ગ્રામ પંચાયત ચૂંટણીના પરિણામો જાહેર : જીતના પરસ્પર દાવા થયા

aapnugujarat

Leave a Comment

UA-96247877-1