Aapnu Gujarat
બિઝનેસ

सेंसेक्स 268 अंकों की गिरावट के साथ 37,060 पर बंद हुआ

शेयर बाजार बुधवार को गिरावट के साथ बंद हुआ। बैंकिंग तथा कुछ ऑटोमोबाइल कंपनियों के शेयरों में आई कमजोरी से बीएसई के 30 कंपनियों के शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 267.64 अंकों (0.72%) की गिरावट के साथ 37,060.37 पर बंद हुआ। नैशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) के 50 कंपनियों के शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक निफ्टी 98.30 अंक (0.89%) लुढ़ककर 10,918.70 पर बंद हुआ। 
दिनभर के कारोबार में सेंसेक्स ने 37,406.55 का ऊपरी स्तर और 37,022.52 का निचला स्तर छुआ, जबकि निफ्टी ने 11,034.20 का उच्च स्तर और 10,906.65 का निम्न स्तर छुआ। बीएसई पर आठ कंपनियों के शेयर हरे निशान पर तो 22 कंपनियों के शेयर लाल निशान पर बंद हुए। वहीं, एनएसई पर 11 कंपनियों के शेयरों में लिवाली तथा 39 कंपनियों के शेयरों में बिकवाली दर्ज की गई।

Related posts

એપ્રિલમાં વિદેશી રોકાણકારો દ્વારા ૧૧,૬૦૦ કરોડનું રોકાણ

aapnugujarat

શેરબજારમાં તેજી જારી : વધુ ૪૭ પોઇન્ટ સુધીનો ઉછાળો

aapnugujarat

૧૦ કંપનીઓ પૈકીની ૬ની મૂડી ૭૬,૩૮૩ કરોડ વધી

aapnugujarat

Leave a Comment

UA-96247877-1