Aapnu Gujarat
રમતગમત

कभी सोचा न था कि भगवान मुझ पर इतना मेहरबान होगा : कोहली

दुनिया के सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाजों में शुमार भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में ११ साल पूरा करने को भगवान की मेहरबानी बताते हुए इसे एक सपने को सच होना बताया । २००८ में श्रीलंका के खिलाफ दांबुला में अपने अंतरराष्ट्रीय करियर की शुरुआत करने वाले कोहली ने इस मैच में १२ रन बनाए थे । कोहली ने कहा कि उन्होंने कभी इससे अधिक की उम्मीद नहीं की थी । उन्होंने जो तस्वीरें साझा की हैं उनमें पहली श्रीलंका के खिलाफ पदार्पण मैच की है, जबकि दूसरी एंटीगा में उनके होटल के कमरे की है । भारत अभी वेस्ट इंडीज के दौरे पर है, जहां उसे २२ अगस्त से एंटीगा में पहला टेस्ट मैच खेलना है । इससे पहले भारत ने टी२० और वनडे सीरीज अपने नाम की थी । कोहली ने पदार्पण करने के बाद पीछे मुड़कर नहीं देखा । कोहली ने श्रीलंका के खिलाफ अपने पर्दापण मैच में एक चौके की मदद से कुल १२ रन बनाए थे । खब्बू बल्लेबाज गौतम गंभीर के साथ बतौर ओपनर उतरे कोहली ने २२ गेंदों का सामना किया था । श्रीलंका के तेज गेंदबाज नुआन कुलशेकरा ने कोहली को पगबाधा आउट किया था । वह अब तक ७७ टेस्ट मैचों में ६६१३ रन बना चुके हैं, जिसमें २५ शतक शामिल हैं । उन्होंने २३९ वनडे में ४३ शतकों की मदद से ११५२० रन बनाए हैं । उनके नाम पर अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में कुल ६८ शतक दर्ज हैं और वह एक दशक में २०,००० से अधिक रन बनाने वाले दुनिया के पहले बल्लेबाज हैं ।

Related posts

ચેતેશ્વર પૂજારાનાં શાનદાર ૧૨૩ રન : ભારત મજબુત સ્થિતિમાં

aapnugujarat

AB de Villiers offers to play in 2019 World Cup, but turned down by Cricket South Africa

aapnugujarat

કાશ્મીરમાં પણ આપણો તિરંગો લહેરાશે : ગંભીર

aapnugujarat

Leave a Comment

UA-96247877-1