Aapnu Gujarat
ગુજરાત

वघई में १३ इंच बारिश

राज्य में हो रही बारिश ने पिछले २४ घंटे में इसका जोर कम हुआ है । राज्य के २३ तहसीलों में उल्लेखनीय बारिश हुई । डांग जिले के वघई तहसील में २७५ मीमी. यानी कि ११ इंच तथा नवसारी जिले के वांसदा में २२६ मीमी. यानी कि ९ इंच बारिश हुई होने की रिपोर्ट है । राज्य के स्टेट इमरजन्सी ऑपरेशन सेंटर द्वारा मिली जानकारी के अनुसार ०६.०८.२०१९ को सुबह में छह बजे पूरा होने पर २४ घंटे के दौरान डांग जिले के डांग तहसील में १५६ मीमी. यानी कि ६ इंच, सुबीर में १४५ मीमी. कवांट में १३० मीमी. मिलाकर कुल दो तहसीलों में ५ इंच नसवाडी में १०२ मीमी. यानी कि ४ इंच बारिश हुई । इसके अलावा व्यारा में ९४ मीमी. यानी कि ३ इंच से ज्यादा, डोलवण में ६३ मीमी. और नीजर में ५६ मीमी. मिलाकर कुल दो तहसीलों में दो इंच से ज्यादा बारिश हुई । जबकि तिलकवाडा, संखेडा, डभोई, छोटा उदेपुर, कपराडा, उच्छल, सोनगढ, जेतपुर, पावी, गरूडेश्वर, गणदेवी, जांबुघोडा, चीखली, सागबारा और नवसारी मिलाकर कुल १४ तहसीलों में एक इंच से ज्यादा बारिश होने की रिपोर्ट है । राज्य में इस मौसम की कुल औसत बारिश ६२.६० फीसदी दर्ज की गई । जिसमें कच्छ रीजीयन में ३५.९८ फीसदी, उत्तर गुजरात में ३७.३० फीसदी, पूर्व मध्य गुजरात में ५५.६३ फीसदी, सौराष्ट्र में ४९.१५ फीसदी और दक्षिण गुजरात में ८९.३९ फीसदी औसत बारिश हुई ।

Related posts

ગુજરાતમાં મોનસૂનની એન્ટ્રી

aapnugujarat

કમળ શાંતિ, પ્રેમ અને સમૃદ્ધિનું પ્રતિક : પંડ્યા

aapnugujarat

‘આર્ષ’ શોધ સંસ્થાન દ્વારા હરિમંદિર, અક્ષરધામ ખાતે તા. 24-06-2017 ના રોજ “સ્વસ્થ મન, સમૃદ્ધ જીવન” (Healthy Mind, Wealthy Life) વિષય પરનું 80મું પ્રવચન યોજાશે

aapnugujarat

Leave a Comment

UA-96247877-1