Aapnu Gujarat
ગુજરાત

नर्मदा बांध पहली बार १३२.६१ मीटर की ऐतिहासिक जलस्तर पर

केवडिया में नर्मदा बांध के उपरवास में स्थित मध्यप्रदेश के इन्दिरा सागर और ओमकारेश्वर बांध के टर्बाइन शुरू किए जाने पर इसमें से १.७९ लाख क्युसेक पानी का राजस्व हो रहा है । जिसकी वजह से बांध की सतह इसके रूल लेवल १३१ मीटर से बढ़कर अभी तक की सबसे ज्यादा १३२.६१ मीटर पर पहुंच गई है । जिसकी वजह से एनसीए द्वारा बांध के ११ दरवाजे खोलकर १.२१ क्युसेक पानी छोड़े जाने पर फिलहाल में केवडिया निकट का गोरा ब्रिज पानी में डूब गया है । फिलहाल नर्मदा बांध में दो लाख क्युसेक से ज्यादा पानी का राजस्व सामने, दो लाख, ३८ हजार क्युसेक पानी की जावक दर्ज की गई ।
सरदार सरोवर नर्मदा बांध के उपरवास में बारिश और मध्यप्रदेश के इन्दिरा सागर और ओमकारेश्वर बांध के टर्बाइनों द्वारा पानी छोड़े जाने पर नर्मदा बांध में १,७९,८९२ क्युसेक पानी का राजस्व मिल रहा है । जिसकी वजह से नर्मदा बांध का जलस्तर पहली बार अभी तक में ऐतिहासिक १३२.६१ मीटर पर दर्ज की गई । जिसकी वजह से नर्मदा बांध के ११ दरवाजे खोले गये और इसमें से २,३७,००० क्युसेक पानी छोड़ा गया । नर्मदा बांध के टर्बाइन सहित नर्मदा नदी में फिलहाल १,७९,६६४ क्युसेक पानी छोड़े जाने पर नर्मदा नदी दो तट पर बह रही है और जिसकी वजह से गोरा में स्थित ब्रिज डूब गया है । गोरा ब्रिज पर से तीन मीटर से पानी बह रही है । गोरा ब्रिज डूब जाने पर फिलहाल आवागमन बंद हो गया है । अहमदाबाद की एजेंसी द्वारा एमओयू करके यह साइड विकसित की गई है । फिलहाल पांच किमी. लंबी राफ्टींग किया जाएगा । भविष्य में गरुडेश्वर वियर बांध यानी कि १५ किमी तक लंबी यह रिवर राफ्टींग ड्राइव किया जाएगा । जिसमें एक व्यक्ति के १००० रुपये टिकट रखी गई है । गुजरात में पहली बार रिवर राफ्टींग की मजा ले सकेंगे ।

Related posts

રૂ.૨૫ કરોડના ખર્ચે ગુજરાતની બીજી સૈનિક શાળા ઉમરપાડાના બિલવણમાં નિર્માણ પામશે: ગણપતસિંહ વસાવા

aapnugujarat

अहमदाबाद में ८ महीने में उल्टी-दस्त के ७१४६ केस दर्ज किए गए, एक की मौत

aapnugujarat

મંત્રીશ્રી જયદ્રથસિંહ પરમારની જિલ્લાના પદાધિકારીઓ સાથે બેઠક

editor

Leave a Comment

UA-96247877-1