Aapnu Gujarat
રમતગમત

RPF कॉन्स्टेबल मंजू मलिक ने चीन में जीता स्वर्ण पदक, WREU ने दी शुभकामना

रेलवे प्रोटेक्शन फोर्स में कार्यरत मंजू सूरा ने चीन में चैगड़ू शहर में विश्व कुश्ती खेलों में गेम्स 2019 में भारत की तरफ से शानदार प्रदर्शन किया। और आखिरकार जिस पदक की चाहत लिए ये कुश्ती गेम्स खेला उसमें सवर्ण पदक प्राप्त कर लिया। मंजू सूरा ने यह सारे पदक महिलाओ के हैवीवेट कैटेगरी में जीते है। 2019 विश्व पुलिस और फायर गेम्स चैगड़ू सिचुआन, चीन में 28 जुलाई से 6 अगस्त तक आयोजित किया गया। यह एक द्विवार्षिक एथलेटिक कार्यक्रम था। जिसमें दुनिया भर से कार्यरत और सेवानिवृत्त पुलिस और अग्निशमन कर्मि भाग लेते है औरयह इनके लिए ही आयोजित किया जाता है।
यह एक ओलंपिक-शैली की प्रतियोगिता है जो पहली बार वर्ल्ड पुलिस एंड फायर गेम्स फेडरेशन द्वारा 1985 में आयोजित की गई थी। उसके बाद अब 2019 में आयोजित की गई। इस पदक को लेकर WREU गर्व महसुस कर रहा है। अहमदाबाद मंडल की RPF कॉन्स्टेबल मंजू मलिक ने इस प्रतियोगिता में भाग लिया एवं 75 kg फ्री स्टाइल रेस्लिंग में स्वर्ण पदक हासिल कर भारत का नाम रोशन किया। देश को गौरान्वित करने के लिए वेस्टर्न रेलवे एम्प्लॉयीज यूनियन, के मंडल संगठन मंत्री साथी संजय सूर्यबली ने यूनियन और सभी रेलकर्मचारियों की तरफ से मंजू मलिक को हार्दिक शुभकामनाएं देते हए बताया कि आज पुरा देश भाई बहन के अटूट प्यार भरा तहैवार मनाने में व्यस्त है औद इधर एक हमारे देश की बहन मंजू मलिक वर्ल्ड पुलिस एंड फायर गेम्स 75 kg फ्री स्टाइल रेस्लिंग में स्वर्ण पदक हासिल किया। लेकिन रेल का चक्र सदैव गतिमान रखने वाले रनिंग स्टाफ अपनी ड्यूटी पर तैनात थे। यह हमारे भारतीय रेल और वेस्टर्न रेलवे एम्प्लॉयीज यूनियन के लिए गर्व की बात है।

Related posts

બબીતા ફોગટે કેસરિયો ધારણ કર્યો

aapnugujarat

फुटबाल इतिहास के टॉप गोल स्कोरर बने रोनाल्डो

editor

ફિફા કપમાં કોલંબિયા ઉપર જાપાનની ૨-૧થી જીત

aapnugujarat

Leave a Comment

UA-96247877-1