Aapnu Gujarat
ગુજરાત

वडोदरा में ३१ जुलाई से अब तक ३५ मगरमच्छ बचाए गए

गुजरात के वडोदरा शहर और इसके आसपास के क्षेत्रों में पिछले एक पखवाड़े में हुई भारी बारिश के बीच अब तक ३५ मगरमच्छ बचाए जा चुके हैं । एक वन अधिकारी ने शुक्रवार को यह जानकारी दी । वडोदरा और इससे लगे इलाको में एक अगस्त की सुबह तक प्रतिदिन करीब ५०० मि.मी. बारिश हुई है, जिसकी वजह से बाढ़ जैसे हालात पैदा हो गए । उफनती विश्वमित्री नदी का पानी शहर के कई इलाकों में घुस आया, जिसके साथ कई मगरमच्छ भी आ गए । वडोदरा क्षेत्र वन अधिकारी निधि दवे के अनुसार आठ अगस्त तक करीब २२ मगरमच्छ बचाए गए । इसके बाद से शहर के कई इलाकों से कम से कम १३ और मगरमच्छ बचाए जा चुके हैं । उन्होंने कहा, वन विभाग के अलावा, वन्यजीव और पशु कल्याण के क्षेत्र में काम करने वाले गैर सरकारी संगठनों के स्वयंसेवक और एनडीआरएफ की टीमें शहर के कुछ हिस्सों से मगरमच्छों को सुरक्षित पकड़ने और बचाने के काम में जुटी हुयी हैं ।

Related posts

खोखरा पुलिस स्टेशन के पीआई जादव सस्पेन्ड

aapnugujarat

સરદાર સરોવર ડેમમાં પાણીનું લેવલ ૧૧૦.૫૧ મીટરથી ઘટીને ૧૦૮.૨૬ મીટર થઈ ગયું

aapnugujarat

१०७३ गैरकानूनी निर्माणकार्य शहर को हेरिटेज के टेग से दूर रखेगे

aapnugujarat

Leave a Comment

UA-96247877-1