Aapnu Gujarat
ગુજરાત

केन्द्र के ग्रामीण विकास विभाग द्वारा गुजरात को दो अवोर्ड मिले

राज्य के युवकों को घर के निकट रोजगार उपलब्ध कराने में गुजरात सरकार ने आयोजन किया हैं । जिसके कारण गुजरात राष्ट्रीय स्तर पर प्रस्थापित हुआ हैं । केन्द्र सरकार के ग्रामीण विकास विभाग द्वारा गुजरात को दो राष्ट्रीय स्तर के अवोर्ड प्राप्त हुआ हैं । जिनको पंचायत मंत्री जयंतिभाई कवाडिया ने गुजरात का गौरव बढ़ाने में ग्रामीण विकास विभाग के अधिकारी -कर्मचारी को शुभकामनाएं दी थी । भारत सरकार के ग्रामीण विकास विभाग द्वारा विज्ञान भवन, नई दिल्ली में रुरल सेल्फ एम्प्लोयमेन्ट ट्रेनिंग इन्स्टीट्यूट दिन के उत्सव के तहत यह अवोर्ड दिया गया हैं । जिसे केन्द्रीय ग्रामीण विकास मंत्री नरेन्द्र सिंह तोमर द्वारा दिया गया । ग्रामीण विकास विभाग के अग्रसचिव और ग्राम विकास कमिश्नर जयंति रवि तथा जीएलपीसी के मेनेंजीग डिरेक्टर जेजी हिंगराजीया ने इस अवोर्ड के साथ ट्रोफी स्वीकार की थी । गुजरात को आरसेटी की उत्तम कार्य के लिए साल २०१४-१५ के लिए तीसरा और २०१५-१६ के लिए दूसरा अवोर्ड दिया गया हैं । उल्लेखनीय हैं कि केन्द्र सरकार के ग्रामीण विकास विभाग द्वारा रुरल सेल्फ एम्प्लोयमेन्ट ट्रेनिंग इन्स्टीट्यूूट (आरसेटी) द्वारा पूरे भारत में युवकों को रोजगार की तालीम दी जाती हैं । गुजरात के २८ जिले में आरसेटी केन्द्र कार्यरत हैं। जिसमें पंचायत विभाग के मंत्री के मार्गदर्शन के तहत साल २०१४-१५ और २०१५-१६ में ५० हजार से अधिक युवकों को रोजगार की तालीम दी गई हैं . जिसमें से ३० हजार से अधिक युवकों को रोजगार मिला हैं । यह तालीम क्लास में कम्प्युटर ओपरेटर, फेशन इजाइन, स्वच्छता शिल्पी, लाइट मोटर व्हिकल जैसी तालीम दी गई हैं ।

Related posts

रथयात्रा के पहले बम विस्फोट की धमकी : पुलिस अलर्ट हुई

aapnugujarat

કડી નગરપાલિકામાં સ્વાતંત્ર્ય દિવસની ઉજવણી કરાઈ

editor

ધરોઈ ડેમમાં આ વર્ષે પાણી ઓછું, સિંચાઈ માટે કાપ મુકાયો

editor

Leave a Comment

UA-96247877-1