Aapnu Gujarat
રમતગમત

जीतने के लिए दिल दुखाने वाली बातें कहनी होती है :कोहली

असफलता से पार पाने के सभी कप्तानो के अपने तरीके होते है । विराट कोहली का सरल मंत्र है कि ईमानदार रहो और ऐसा कुछ कहो कि साथी खिलाडियों के दिल पर चोट करे । श्री लंका के खिलाफ मैच हारना कोहली के लिये बडा झटका था, जिसके बाद टीम को आत्ममंथन की जरुरत पडी । कोहली ने कहा, आपको ईमानदार रहना होगा । आपको ऐसी बाते कहनी होगी जिससे सीधे दिल पर चोट लगे । कोहली ने यह भी कहा, मेरा तो यही मानना है कि आपको खिलाडियो को बताना होगा कि गलती कहां हुई है । हमें उनसे सबक लेकर उतरना होगा । इसी वजह से लाखो लोगो में से हमें इस स्तर पर खेलने के लिए चुना गया है । गत चैम्पियन भारत ने रविवार को दक्षिण अफ्रीका को खेल के हर विभाग में हराया । अब सेमीफाइनल में भारत का सामना बाग्लादेश से तय माना जा रहा है । भारतीय कप्तान ने कहा, आपको विफलता से वापसी करने का हुनर आना चाहिए । आप बार बार एक ही गलती नहीं कर सकते । हम एक दो खिलाडियो से नही बल्कि सभी से ऐसा कह रहे है और सभी उस पर अमल भी कर रहे है । हमें यह जीत टीम प्रयासो से मिली । कोहली ने यह भी कहा कि कप्तानी के मायने टीम के आकलन में ईमानदार रहना है और यह मानव प्रबंधन की भी कला है । उन्होंने कहा, जैसे कि मैंने कहा कि आपको यह बताना होगा की गलती कहां हो रही है । इसी के साथ उन्हें जरुरत से ज्यादा टोकना भी गलत होगा क्योकि सभी पेशेवर क्रिकेटर है और मैंने इन सभी के साथ काफी क्रिकेट खेली है । आपको समझना होगा कि उनसें कैसे बात करनी है और कैसे चर्चा करनी है । भारतीय टीम के कप्तान ने कहा कि मैं इस स्तर पर खेलने और अच्छे प्रदर्शन को लेकर प्रेरित करता हूं । बस छोटी छोटी बातो को लेकर थोडी हौसला अफजाई जरुरी है । कोहली ने और महेनत करने की बात करते हुए कहा, हम अधिक महेनत करेंगे और अधिक अभ्यास करेंगे ताकि ऐसे हालात में अच्छा खेल सकें । हर समय शांतचित रहना आसान नहीं होता और मुझे खुशी है कि श्री लंका से मिली हार के बाद टीम ने इतना अच्छा प्रदर्शन किया । उन्होंने कहा, बतौर कप्तान मैं नही करुंगा कि मैं पुरी तरह से शांत हूं या मेरे साथ कोई मसला नही है । आप चाहते है कि टीम अच्छा प्रदर्शन करे और मुझे खुशी है कि हम पिछले मैच में ऐसा कर सके ।

Related posts

ધોની કુલદીપ પર ભડક્યો, કહ્યું : ૩૦૦ મેચ રમનારને તું મૂર્ખ સમજે છે..?

aapnugujarat

ईशांत ने शुरू किया अभ्यास

editor

बुलाएंगे तब भी मैं IPL में नहीं खेलूंगा : अफरीदी

aapnugujarat

Leave a Comment

UA-96247877-1