Aapnu Gujarat
રમતગમત

टीम इंडिया के कोच के लिए 6 नाम शॉर्टलिस्ट, 16 अगस्त को इंटरव्यू

भारतीय टीम के लिए बहुत जल्द नए कोच की तलाश खत्म हो सकती है। बीसीसीआई ने टीम इंडिया के हेड कोच के लिए 6 नामों को शॉर्टलिस्ट कर लिया है। अब ये तो तय है कि उन 6 नामों में से ही कोई चेहरा भारतीय टीम का नया हेड कोच होगा। जिन 6 नामों को शॉर्टलिस्ट किया गया है, उसमें टीम इंडिया के मौजूदा हेड कोच रवि शास्त्री का भी नाम शामिल है। शॉर्टलिस्ट किए गए उम्मीदवारों का 16 अगस्त को इंटरव्यू होगा। बीसीसीआई ने जिन 6 नामों को शॉर्टलिस्ट किया है, उसमें रवि शास्त्री के अलावा दो भारतीय नाम शामिल हैं। रवि शास्त्री के अलावा इस लिस्ट में पूर्व क्रिकेटर लालचंद राजपूत और रॉबिन सिंह का नाम है। इसके अलावा अन्य उम्मीदवारों में माइक हेसन, टॉम मूडी और फिल सिमोन्स हैं।
मुख्य कोच के लिए इंटरव्यू तीन सदस्यीय क्रिकेट सलाहकार समिति (सीएसी) लेगी, जिसके प्रमुख कपिल देव हैं। माना जा रहा है कि इस बार कोच चुनने की प्रक्रिया में कप्तान की अधिका भूमिका नहीं रहेगी। ऐसे में विराट कोहली की पसंद रवि शास्त्री की दावेदारी थोड़ी कम होती नजर आ रही है। बीसीसीआई सूत्रों के मुताबिक, इसके बहुत ही कम चांस हैं कि कोच चयन की प्रक्रिया में कप्तान को शामिल किया जाएगा,क्योंकि जो गाइडलाइंस उन्हें दी गई हैं, उसके मुताबिक उन्हें साफ दिशा-निर्देश हैं कि इसमें कौन हिस्सा लेगा, कौन नहीं। अब समिति पर निर्भर करता है कि वह कोच पद के लिए किसे चुनते हैं। इसमें न ही कप्तान और न ही सीओए का कोई रोल होगा। भारतीय टीम फिलाहल वेस्टइंडीज के दौरे पर है, जहां टीम के हेड कोच रवि शास्त्री ही हैं। बीसीसीआई ने रवि शास्त्री के कार्यकाल को बढ़ाया है। उनका कार्यकाल जुलाई के आखिरी में ही खत्म होने वाला था।

Related posts

ऑस्ट्रेलिया ने भारत को दिया 328 रन का लक्ष्य

editor

यूएस ओपन : मेदवेदेव को हराकर नडाल ने जीता 19वां ग्रैंड स्लेम

aapnugujarat

VIRAT KOHLI સાઉથ આફ્રિકાની ટૂર પર T20 અને વન-ડે નહીં રમે

aapnugujarat

Leave a Comment

UA-96247877-1