Aapnu Gujarat
આંતરરાષ્ટ્રીય સમાચાર

म्‍यांमार में भूस्‍खलन : 34 लोगों की मौत

दक्षिण-पूर्वी म्‍यांमार के एक गांव में हुए भूस्‍खलन के कारण 34 लोगों की मौत हो गई वहीं कई लापता हैं। भूस्‍खलन की चपेट में आए गांव के दर्जन से अधिक मकान ढह गए हैं। पॉंग टाउनशिप के इस गांव में भूस्‍खलन के बाद मलबे को हटाने में राहतकर्मी जुटे हुए हैं। बचाए गए लोगों को राहत शिविरों में लाया गया है।
म्यांमार के एक अखबार ने बताया कि कुछ निवासी अब भी लापता हैं। मोन प्रांत में शीर्ष अधिकारी अये जान घटनास्थल पर पहुंचे। उन्‍होंने राहतशिविरों में रह रहे लोगों से मुलाकात की। मानवीय मामलों के कोआर्डिनेशन के लिए यूएन ऑफिस ने बताया कि मोन प्रांत में इस सप्ताह 12,000 से अधिक लोग मानसून की बाढ़ के कारण विस्थापित हुए हैं। बाढ़ के कारण अन्य शहरों में भी मकान और स्कूल बह गए हैं, सड़कें अवरुद्ध हैं और गांव जलमग्न हो गए। इससे पहले म्यांमार के उत्तरी काचिन राज्य के हापकांत टाउनशिप में जेड (एक प्रकार का पत्थर) की एक खदान भूस्खलन की चपेट में आ गई जिसमें 13 लोगों की मौत हो गई।

Related posts

फौज ‘पूरी तरह से सक्षम’ है और आने वाले खतरे का जवाब देने को तैयार है : पाकिस्तानी सेना के प्रमुख

aapnugujarat

अमेरिका ने H-1B वीज़ा पर लगायी रोक

editor

Singapore will ban on domestic sale of elephant ivory products from 2021

aapnugujarat

Leave a Comment

UA-96247877-1