Aapnu Gujarat
બિઝનેસ

पिछले आठ साल का सबसे ऊंचे स्तर पर सोना, पंहुचा 1500 डॉलर प्रति औंस के पार

अंतरराष्ट्रीय वायदा बाजार (कॉमेक्स) पर सोना बुधवार को 1500 डॉलर प्रति औंस के पार चला गया है, जो कि पिछले आठ साल का सबसे ऊंचा स्तर है। भारतीय वायदा बाजार (एमसीएक्स) पर सोने का भाव फिर नई ऊंचाई पर चला गया है। अमेरिका और चीन के बीच जारी ट्रेड वॉर और प्रमुख एशियाई करेंसी में आई कमजोरी के चलते महंगी धातुओं के दाम में जोरदार उछाल आया है। 
अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोने में लगातार चार दिनों से जबकि चांदी में तीन दिनों से तेजी का सिलसिला जारी है। विदेशी बाजार से मिले कमजोर संकेतों और घरेलू मुद्रा में आई कमजोरी से भारत में भी सोने और चांदी के दाम में जबरदस्त तेजी देखी जा रही है और दोनों धातुएं लगातार नई ऊंचाइयों को छू रही हैं। पूर्वाह्न 10.46 बजे मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज पर सोने के अक्टूबर अनुबंध में पिछले सत्र से 195 रुपए यानी 0.52 फीसदी की तेजी के साथ 37692 रुपए प्रति 10 ग्राम पर कारोबार चल रहा था, जबकि इससे पहले सोने का भाव 37830 रुपए तक उछला जो कि अब तक का सबसे ऊंचा स्तर है। 
चांदी के सितंबर अनुबंध में 556 रुपए यानी 1.31 फीसदी की तेजी के साथ 43,043 रुपए प्रति किलो पर कारोबार चल रहा था जबकि इससे पहले चांदी का भाव 43,260 रुपए तक उछला। एमसीएक्स पर चांदी का भाव पांच अक्टूबर 2016 के बाद के सबसे ऊंचे स्तर पर है।

Related posts

GDP पर क्रिसिल की रिपोर्ट चिंताजनक, 2019-20 के लिए ग्रोथ रेट घटाकर किया 6.3 फीसदी

aapnugujarat

પૉલિસી લીધાના ત્રણ મહિનામાં જ મૃત્યુ થશે તો પણ વળતર તો મળશે !

aapnugujarat

સેંસેક્સમાં ૧૮૦ પોઇન્ટનો સુધારો

aapnugujarat

Leave a Comment

UA-96247877-1