Aapnu Gujarat
રમતગમત

टेस्ट टीम में डु प्लेसिस, लेकिन टी20 में कोई होगा और कप्तान : सीएसए

आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप 2019 में जिस टीम का प्रदर्शन सबसे ज्यादा हैरान करने वाला रहा था, वो टीम थी दक्षिण अफ्रीका। इस टीम का प्रदर्शन वाकई हैरान करने वाला रहा था। दक्षिण अफ्रीका को विश्व कप से पहले वर्ल्ड चैंपियन का दावेदार माना जा रहा था, लेकिन टीम लीग राउंड में ही बाहर हो गई। टीम के खराब प्रदर्शन को देखते हुए क्रिकेट साउथ अफ्रीका (सीएसए) ने कप्तान फॉफ डु प्लेसिस पर एक्शन की ठान ली है। माना जा रहा है कि आगामी भारत दौरे के लिए टी20 मैचों के लिए किसी और खिलाड़ी कप्तान नियुक्त किया जा सकता है। हालांकि टेस्ट टीम की कमान डुप्लेसिस के ही पास रहेगी।
क्रिकेट साउथ अफ्रीका (सीएसए) के कार्यकारी निदेशक कौरी वान जिल ने मीडिया को ये जानकारी दी। उन्होंने बताया कि डु प्लेसिस भारत दौरे पर होने वाली टेस्ट सीरीज में टीम के कप्तान बने रहेंगे, टी20 में हो सकता है किसी और को कप्तानी सौंपी जाए। जिल ने कहा, फाफ टेस्ट टीम के कप्तान होंगे। लेकिन हमें भविष्य की तरफ देखना होगा और 2023 की योजना पर काम करना होगा। दक्षिण अफ्रीका के भारत दौरे की शुरुआत टी20 सीरीज के साथ होगी। टी20 सीरीज का पहला मैच 15 सितंबर को धर्मशाला में खेला जाएगा। इसके बाद दूसरा टी20 मैच 18 सितंबर को पंजाब के मोहाली में खेला जाएगा। आखिरी टी20 22 सितंबर को बेंगलुरु में होगा। टी20 सीरीज के बाद टेस्ट सीरीज का आगाज 2 अक्टूबर से विशाखापत्तनम में होगा।

Related posts

બાંગ્લાદેશ પ્રવાસનો બહિષ્કાર કરવા માટે વિચાર કરી રહ્યા છે ઑસ્ટ્રેલિયાના પ્લેયર્સ

aapnugujarat

કાશ્મીરમાં પણ આપણો તિરંગો લહેરાશે : ગંભીર

aapnugujarat

नस्लीय टिप्पणी : पाकिस्तान के कप्तान सरफराज अहमद ४ मैच के लिए सस्पेंड

aapnugujarat

Leave a Comment

UA-96247877-1