Aapnu Gujarat
રમતગમત

निक किर्जियोस ने जीता वॉशिंगटन ओपन का खिताब

ऑस्ट्रेलिया के निक किर्गियोस ने 10वीं रैंकिंग के दानिल मेदवेदेव को उलटफेर का शिकार बनाकर एटीपी वाशिंगटन ओपन टेनिस टूर्नामेंट का खिताब अपने नाम कर लिया है। किर्गियोस ने रोमांचक पुरूष एकल फाइनल मुकाबले में 18 ऐस लगाते हुए मेदवेदेव को 7-6 (8/6), 7-6 (7/4) से पराजित किया। 24 साल के आस्ट्रेलियाई खिलाड़ी को ओपनिंग सेट में हालांकि संघर्ष करना पड़ा लेकिन उन्होंने बाकी गेमों में वापसी करते हुये 365,390 डॉलर की ईनामी राशि वाले टूर्नामेट को अपने नाम कर लिया जो उनके करियर का छठा खिताब है।
ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी ने कहा, यह मेरा सबसे यादगार फाइनल है। मैंने सबकुछ कोटर् पर ही छोड़ दिया। किर्गियोस की इस वर्ष फार्म कमाल की रही है और शीर्ष 10 खिलाड़यिों के खिलाफ उनका 5-1 का रिकाडर् रहा है। यह मार्च में एकापुल्को के बाद उनका दूसरा खिताब है और ताज़ा जारी एटीपी रैंकिंग में वह 25 स्थान की छलांग लगाकर 27वें नंबर पर पहुंच गये हैं। किर्गियोस ने कहा, मेरे जीवन का यह सबसे अच्छा सप्ताह रहा है जिसमें मैंने कई अच्छे प्रदर्शन किए। यह पूरा सप्ताह मेरे लिये कमाल का रहा है और मैं इस सप्ताह को भूल नहीं सकता। पिछले छह महीने में मैंने कई बढि़या प्रदर्शन किये हैं। मैं बतौर खिलाड़ी और इंसान बेहतर बनने के लिये मेहनत कर रहा हूं।

Related posts

कुंबले को बनाना चाहिए टीम इंडिया का मुख्य चयनकर्ता : सहवाग

aapnugujarat

पूर्व ऑस्ट्रेलिया टेनिस स्टार पीटर मैकनामारा का हुआ निधन

aapnugujarat

શ્રીલંકા ટૂર પહેલાં હાર્દિક પંડ્યાએ તૈયારીઓ શરૂ કરી

editor

Leave a Comment

UA-96247877-1